Homemade Bhringraj Oil: बालों का Ultimate Solution है भृंगराज, घर पर बनाएं ये Herbal Oil, हफ्ते भर में दिखेगा असर

Homemade Bhringraj Oil
प्रतिरूप फोटो
Creative Common License

आज भी आप भृंगराज को आसानी से अपने घर के बगीचे में उगा सकती हैं। बता दें कि भृंगराज तेल में मौजूद पोषक तत्व बालों को अंदर से मजबूत बनाने का काम करता है और बालों को झड़ने से रोकता है। ऐसे में आप भी इस तेल का इस्तेमाल करके अपने बालों को लंबा, घना और मजबूत बना सकते हैं।

आयुर्वेद में भृंगराज को सदियों से बालों की समस्याओं का रामबाण माना जाता है। यह आज भी अपनी अद्भुत शक्तियों के लिए जाना जाता है। दादी-नानी के जमाने में लोग भृंगराज की पत्तियां तोड़कर लाते और उनसे तेल बनाते थे। लेकिन आज भी आप इसको आसानी से अपने घर के बगीचे में उगा सकती हैं।

बता दें कि भृंगराज तेल में मौजूद पोषक तत्व बालों को अंदर से मजबूत बनाने का काम करता है और बालों को झड़ने से रोकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको घर पर भृंगराज तेल बनाने और इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप भी इसका इस्तेमाल करके अपने बालों को लंबा, घना और मजबूत बना सकते हैं।

जानिए भृंगराज तेल के फायदे

बालों को मजबूत बनाता है।

बालों को काला और चमकदार बनाता है।

बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।

बालों का झड़ना रोकता है।

डैंड्रफ को दूर करता है।

स्कैल्प को क्लीन रखता है।

बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाता है।

सामग्री

भृंगराज की पत्तियां- 50 ग्राम (ताजी या सूखी)

नारियल का तेल- 250 मिली लीटर

पानी- 1 कप

ऐसे बनाएं भृंगराज तेल

अगर आप ताजी पत्तियों का इस्तेमाल कर रही हैं, तो पहले इनको धोकर सुखा लें। आप चाहें तो सूखी पत्तियों का भी सीधे इस्तेमाल कर सकती हैं।

भृंगराज की पत्तियों को मिक्सर में पीसकर महीन पाउडर बना लें।

फिर पैन में नारियल तेल गर्म करें और इसमें भृंगराज पाउडर डालकर अच्छे मिलाएं।

अब इस मिश्रण में एक कप पानी डालें और धीमी आंच पर तब तक पकाएं, जब तक पानी आधा न रह जाए या फिर तेल का रंग गहरा न हो जाए।

जब यह ठंडा हो जाए, तो इसको छन्नी से छान लें और तेल को एक कांच की बोतल में भर लें।

ऐसे करें इस तेल का इस्तेमाल

रात को सोने से पहले बालों और स्कैल्प पर अच्छे से भृंगराज तेल बालों और स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथो से मसाज करें।

भृंगराज तेल को अंडे या दही के साथ मिलाकर हेयर मास्क के रूप में लगाएं।

आप अपने शैंपू में भी भृंगराज तेल को मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़