Reuse Wedding Card: पुराने वेडिंग कार्ड को फेंकने की जगह इन अमेजिंग तरीकों से करें इस्तेमाल

Reuse Wedding Card
Image Credit- pexels
मिताली जैन । Jun 29 2025 3:46PM

पुराने वेडिंग कार्ड से गिफ्ट टैग बनाना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। शादी के कार्ड्स का पेपर शाइनी और डिज़ाइन वाला होता है। बस कार्ड के फ्लोरल पैटर्न, बॉर्डर या गोल्डन डिज़ाइन वाले हिस्से को मनपसंद शेप में काट लें।

हम सभी के घर में अक्सर वेडिंग कार्ड आते ही हैं और अक्सर हम वेडिंग डे निकल जाने के बाद वेडिंग कार्ड को बेकार समझकर बाहर फेंक देते हैं। लेकिन आज के समय में वेडिंग कार्ड इतने खूबसूरत बनते हैं कि उन्हें बाहर फेंकना बिल्कुल भी समझदारी नहीं है। वेडिंग कार्ड पर अक्सर चमचमाता कागज, सुनहरी डिजाइन, फूल-पत्तियों के मोटिफ़, और भगवान जी की तस्वीरें, इतनी प्यारी होती हैं कि उनकी मदद से काफी कुछ नया बनाया जा सकता है।  

भले ही आपको क्राफ्टिंग का शौक है या जर्नलिंग पसंद है, या फिर पुराने सामान से कुछ नया बनाने में मज़ा आता है, तो फिर ये कार्ड्स यकीनन आपकी काफी मदद कर सकते हैं। आप इनकी मदद से खूबसूरत गिफ्ट टैग, बुकमार्क, वॉल डेकोर, लेबल्स या होम डेकोर जैसी कई बेहतरीन चीजें बनाकर तैयार कर सकते हैं। इस तरह आप ना केवल वेस्ट से बेस्ट बना सकते हैं, बल्कि इससे पैसों की भी काफी बचत हो सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पुराने वेडिंग कार्ड को रियूज करने के कई अमेजिंग तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: Monsoon Health Tips: बदलते मौसम में बच्चे होने लगे हैं बीमार तो ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम

तैयार करें गिफ्ट टैग्स

पुराने वेडिंग कार्ड से गिफ्ट टैग बनाना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। शादी के कार्ड्स का पेपर शाइनी और डिज़ाइन वाला होता है। बस कार्ड के फ्लोरल पैटर्न, बॉर्डर या गोल्डन डिज़ाइन वाले हिस्से को मनपसंद शेप में काट लें। फिर उसमें एक छोटा सा छेद करो और धागा या रिबन बांध दो। बस हो गया स्टाइलिश गिफ्ट टैग तैयार। आप इसे बर्थडे, शादी या रिटर्न गिफ्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

तैयार करें वॉल आर्ट 

चूंकि शादी के कार्ड्स पर अक्सर भगवान गणेश, राधा-कृष्ण, मोर या दूसरे आर्टवर्क होते हैं। वॉल आर्ट तैयार करने के लिए आप इन्हें साफ-सुथरे तरीके से काटकर छोटे फ्रेम में लगा लो। अब आप उसे लिविंग रूम, पूजा घर या हॉलवे की दीवार पर सजाओ। आप चाहें तो अपनी दीवारों को एक क्लासी लुक देने के लिए एक बड़ा सा कोलाज भी बना सकते हो। 

तैयार करें स्टोरेज लेबल्स

पुराने वेडिंग कार्ड से स्टोरेज लेबल्स भी तैयार किए जा सकते हैं। इसके लिए कार्ड्स को रेक्टेंगल या कोई और मज़ेदार शेप में काटो और इन्हें किचन डिब्बों, ड्रॉअर, मेकअप बॉक्स या क्राफ्ट जार्स पर लेबल की तरह लगाओ। अब आप मार्कर से इन पर नाम लिखो। अब आप इसे डबल-साइड टेप या ग्लू गन से अच्छे से चिपका लो।

बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स में आएगा काम

छोटे बच्चों को अक्सर क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स करने होते हैं। ऐसे में आप इसमें वेडिंग कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे बच्चों को काटना, चिपकाना और फोल्डिंग सिखाओ। पुराने वेडिंग कार्ड से बच्चे ग्रीटिंग कार्ड्स बना सकते हैं, ओरिगामी ट्राई कर सकते हैं या स्कूल प्रोजेक्ट के लिए कवर डिज़ाइन कर सकते हैं। बच्चों की छुट्टियों में टाइमपास के लिए यह बढ़िया एक्टिविटी है।

- मिताली जैन

All the updates here:

अन्य न्यूज़