पानी की बोतल हो गई है गंदी तो ऐसे करें उसे साफ

water bottle
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Oct 28 2022 5:06PM

विनेगर को एक बेहद ही अच्छा क्लीनिंग एजेंट माना जाता है। अगर आपकी पानी की बोतल बहुत अधिक गंदी हो चुकी है तो ऐसे में आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप पानी की बोतल में थोड़ा गर्म पानी डालें।

घर में पानी को पीने और उसे स्टोर करने के लिए हम सभी बोतल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लगातार इस्तेमाल करने के बाद वे काफी गंदी हो जाती हैं। ऐसे में उसे रेग्युलर क्लीनिंग सोप से साफ करने से वह उस तरह क्लीन नहीं हो पाते हैं। ऐसी बोतलों में एक अजीब सा पीलापन होता है और उनकी क्लीनिंग के लिए अलग तरीका अपनाने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पानी की बोतल को साफ करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-

विनेगर का करें इस्तेमाल

विनेगर को एक बेहद ही अच्छा क्लीनिंग एजेंट माना जाता है। अगर आपकी पानी की बोतल बहुत अधिक गंदी हो चुकी है तो ऐसे में आप विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप पानी की बोतल में थोड़ा गर्म पानी डालें। साथ ही, इसमें थोड़ा विनेगर डालें। इसे अच्छी तरह हिलाएं और रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह बोतल को साफ करें। बोतल का सारा पीलापन दूर हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: जले हुए बर्तनों के दाग हटाने के लिए अपनाएं ये उपाय

गर्म पानी और लिक्विड सोप का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास विनेगर नहीं है तो ऐसे में आप गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप बॉटल में गर्म पानी डालें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब आप लिक्विड सोप डालें और बोतल ब्रश की मदद से उसे क्लीन करें।  

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

अगर आपकी बोतल बहुत अधिक गंदी हो चुकी है तो ऐसे में उसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना अच्छा विचार है। बेकिंग सोडा जिद्दी गंदगी को साफ करने में मददगार है। इसके लिए आप गर्म पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर रख लेंं। अगली सुबह आप बोतल को क्लीन करें और उसे साफ करें।

क्लीनिंग टैबलेट की लें मदद

अगर आप बिना किसी परेशानी के अपनी वाटर बोतल को साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए क्लीनिंग टैबलेट की मदद लें। यह क्लीनिंग टैबलेट आपकी बोतल को कुछ ही मिनटों में बिना किसी मेहनत के साफ कर देंगे। आपको बस इतना करना है कि बोतल में गर्म पानी भरें। साथ ही, एक क्लीनिंग टैबलेट डालें। अब आप इसे 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, बोतल के पानी को बाहर निकालें और फिर एक बार साफ पानी की मदद से बोतल को क्लीन करें।  

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़