Remove Coffee Stains: मग पर लगे कॉफी दाग को हटाएं कुछ इस तरह

coffee stains from mugs
Prabhasakshi
मिताली जैन । Aug 27 2023 2:02PM

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल हम सभी अपनी किचन में करते ही हैं, लेकिन वास्तव में यह क्लीनिंग करने में भी बेहद मददगार है। अगर मग पर चाय या कॉफी का दाग लग गया है, तो ऐसे में आप बेकिंग सोडा में थोड़ी मात्रा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।

सुबह के समय चाय या कॉफी पीना अधिकतर लोगों की आदत होती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि चाय या कॉफी के दाग मग पर लग जाते हैं। जो आसानी से साफ नहीं होते हैं। बाद में, इन दागों की वजह से मग गंदे नजर आते हैं। इसलिए, इन्हें साफ करने के लिए आपको अतिरिक्त उपाय अपनाने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप मग पर लगे चाय या कॉफी के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं-

बेकिंग सोडा से करें सफाई

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल हम सभी अपनी किचन में करते ही हैं, लेकिन वास्तव में यह क्लीनिंग करने में भी बेहद मददगार है। अगर मग पर चाय या कॉफी का दाग लग गया है, तो ऐसे में आप बेकिंग सोडा में थोड़ी मात्रा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को दाग वाले एरिया पर लगाएं और मुलायम कपड़े या स्पंज से धीरे से रगड़ें।  

इसे भी पढ़ें: Cooking Tips: घर में आसानी से बनाएं रेस्टोरेंट जैसे खिले-खिले चावल, मिनटों में बनकर हो जाएंगे तैयार

व्हाइट विनेगर को काम में लाएं

मग को साफ करने के लिए आप कप या मग में व्हाइट विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में भरें। अब इसे कुछ घंटों या रात भर के लिए ऐसे रहने दें। अंत में, दागों को ब्रश या स्पंज की मदद से साफ़ करें और पानी से उसे अच्छी तरह धो लें।

नींबू रस से करें सफाई

नींबू के रस से भी आसानी से क्लीनिंग की जा सकती है। दरअसल, नींबू के रस के एसिडिक नेचर के कारण दाग को साफा करना काफी आसान हो जाता है। आप नींबू के रस को दागों पर लगाएं। अब आप इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर धीरे से रगड़ें। बाद में आप मग को पानी से अच्छी तरह से धो लें।

नमक का करें इस्तेमाल

नमक भी मग पर लगे दागों को आसानी से क्लीन कर सकता है। यह एक सस्ता और अच्छा उपाय है, जो मग को साफ करने में आपके काम आ सकता है। आपको बस इतना करना है कि आप दाग वाले एरिया पर नमक छिड़कें, और फिर दाग को साफ़ करने के लिए एक स्पंज का इस्तेमाल करें। इससे आपको दाग हटाने में काफी मदद मिलती है।

- मिताली जैन 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़