फेस वॉश का ट्यूब खत्म होने पर इस तरह से करें इस्तेमाल, जानें इनका क्या करें

face wash empty tube
pixabay

जब घर में फेस वॉश की खाली ट्यूब पड़ी हो तो आप घर के सजावट के लिए और साथ ही कई तरह की चीजें रखने के लिए काम आ सकता है। आप इन खाली ट्यूब से घर की सजावट की कई सारी चीजें बना सकते हैं। आइए आपको इस लेख में हम आपको कुछ आसान डेकोरेशन आइडिया बताते हैं।

हम सभी घरों में ऐसी कई चीजें होती है जिसके खत्म होने के बाद लोग उसे कूड़ा समझकर फेंक देते हैं। लेकिन अगर आपको घर सजाने का शौक है, तो आपको फेस वॉश के खाली ट्यूब को फेंके नहीं। आप इन खाली ट्यूब से घर की सजावट की कई सारी चीजें बना सकते हैं। आइए आपको इस लेख में हम आपको कुछ आसान डेकोरेशन आइडिया बताते हैं।

पेन स्टैंड बनाएं

- फेस वॉश के खाली ट्यूब से आप पेन स्टैंड या फ्लावर स्टैंड बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको अलग-अलग साइज के खाली ट्यूब की जरुरत है।

- स्टैंड को खड़ा रखने के लिए आपको बेस की जरुरत होगी। आप चाहे तो बेस के लिए खाली टूथपेस्ट के डिब्ब का इस्तेमाल कर लें।

- अब आप फेस वॉश को खाले ट्यूब का ढक्कन ऊपर से हटा दें और उसे छोटे से बड़े शेप में काट लें। 

- अब आप कपड़ों पर लगने वाले लेस का इस्तेमाल करके इसकी सजावट करें और इसे पेंट कर दें। 

- पेंट करने के बाद आप इसे अपनी पसंद के किसी भी रंग से इसको सजा दें।  इस तरह आपका पेन स्टैंड तैयार हो चुका है। 

खाली ट्यूब में रखें ये चीजें

आमतौर पर देखा जाता है कि कही ट्रेवल पर जाते है तो सुई धागा या बटन साथ में लेकर चलते हैं। ऑफिस जाते समय बैग में भी सुई धागा रखते हैं। लेकिन आप इसे रखने के लिए उन्हें एक अलग डिब्बा कैरी करते है लेकिन आप फेस वॉश के खाली ट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप से सेफ्टी पिन या कोई छोटी चीजें रख सकते हैं।

ऑफिस के लिए इन खाली ट्यूब में हैंड वॉश रख सकते है

अक्सर आप ऑफिस जाते हैं या घर से बाहर जाते हैं तो आपके पास हैंड वॉश नहीं होता है। इस वजह से आप पानी से केवल हाथ धो लेते हैं। लेकिन फेस वॉश के खाली ट्यूब के जरिए आप हैंड वॉश रख सकते हैं। आप ट्यूब को ऊपर से खोलकर इसमें हैंड वॉश भर सकते हैं। यह आपके लिए काफी आसान है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़