चाहिए सुंदर और घने बाल, तो केले और ऑलिव ऑयल का करें इस्तेमाल

hair care
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Aug 29 2022 6:03PM

बालों की केयर करने के लिए उसे अतिरिक्त पोषण प्रदान करने की जरूरत होती है। ऐसे में केला और ऑलिव ऑयल आपके काम आ सकता है। यह आपके बालों को नमी प्रदान करने के साथ-साथ अधिक मजबूत बनाता है।

आज के समय गलत खानपान और तनावपूर्ण जीवनशैली का प्रभाव सिर्फ सेहत पर ही नहीं पड़ता है, बल्कि इसका विपरीत असर बालों पर भी दिखाई देता है। बालों के झड़ने से लेकर गंजेपन व असमय बालों के सफेद होने की समस्या आपकी खूबसूरती को प्रभावित करती है। बालों की केयर करने के लिए उसे अतिरिक्त पोषण प्रदान करने की जरूरत होती है। ऐसे में केला और ऑलिव ऑयल आपके काम आ सकता है। यह आपके बालों को नमी प्रदान करने के साथ-साथ अधिक मजबूत बनाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको केले और ऑलिव ऑयल को हेयर केयर रूटीन में शामिल करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

रूखे व ऑयली हेयर के लिए केला व ऑलिव ऑयल

यह हेयर मास्क रूखे व ऑयली हेयर दोनों पर ही काम करता है। इसलिए आप अपने बालों को अतिरिक्त पोषण प्रदान करने के लिए केले व जैतून के तेल के साथ-साथ अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन घरेलू उपचारों को अपनाएंगे तो दूर हो जाएंगे चेहरे के दाग-धब्बे

आवश्यक सामग्री-

- 1 पका हुआ केला

- 2 अंडे

- 1 छोटा चम्मच जैतून का तेल

- 1 चम्मच शहद

बनाने का तरीका-

- सबसे पहले केले को कांटे से मैश कर लें।

- एक बाउल में अंडे को फेंट लें।

- अब इसमें जैतून का तेल और शहद डालें।

- एक ब्लेंडर की मदद से सभी सामग्री को मिक्स करें।

- आप इस मिश्रण को एक मलमल के कपड़े की मदद से छानें ताकि मिश्रण में केले की गांठ ना बचे।

- अब आप अपने बालों के सेक्शन करते जाएं और इस मास्क को लगाएं।

- बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक इस मिश्रण को अप्लाई करें।

- करीबन 45 मिनट बाद अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से वॉश कर लें।

फ्रिजी हेयर के लिए केला व ऑलिव ऑयल

यह हेयर मास्क आपके बालों को कंडीशन करता है। जिससे फ्रिजी व अनमैनेजेबल हेयर को मैनेज करना आसान हो जाता है।

आवश्यक सामग्री

- 1 पका हुआ केला

- 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल

इसे भी पढ़ें: दिन की शुरुआत में पीएं हल्दी और नींबू पानी, मिलेंगे यह जबरदस्त लाभ

इस्तेमाल का तरीका-

- सबसे पहले एक पके केला लें और उसे तब तक फेंटें जब तक कि कोई टुकड़े न बचे।

- इस केले के पेस्ट में जैतून का तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

- अब अपने बालों को सेक्शन करें और हेयर कलर ब्रश की मदद से मिश्रण को जड़ों से लगाना शुरू करें।

- हेयर मास्क को अच्छी तरह अप्लाई करें, जिससे आपके स्कैल्प और बाल कवर हो जाएं।

- अपने बालों को ढीले बन में बांधें और टपकने से बचाने के लिए इसे शॉवर कैप से ढक दें।

- 30 मिनट के लिए हेयर मास्क को लगा रहने दें।

- अपने बालों को शैम्पू करने से पहले मास्क को ठंडे पानी से धो लें।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़