बेडशीट हो गई है पुरानी तो उसे बिस्तर पर बिछाने की जगह ऐसे करें इस्तेमाल

old bed sheet
मिताली जैन । Oct 12 2020 6:59PM

पुरानी बेडशीट की मदद से शॉपिंग बैग बनाना एक अच्छा विचार है। इससे आपको घर के लिए सामान लाने में आसानी होगी। इतना ही नहीं, कपड़े से बने होने के कारण उसे वॉश करके डिसइंफेक्ट भी किया जा सकता है। आज के कठिन दौर में यह अधिक सुरक्षित भी है।

हर घर में एक चीज जरूर पाई जाती है और वह है बेडशीट। चाहे सिंगल बेड हो या डबलबेड, अगर उस पर चादर ना बिछाई जाए तो कुछ अधूरा−अधूरा सा लगता है। इतना ही नहीं, आजकल कई तरह के कलर्स और पैटर्न में चादर मार्केट में मिलती हैं। लेकिन एक समय के बाद जब बेडशीट पुरानी हो जाती है तो इसे बेड पर बिछाने से वह फेड नजर आती है और फिर उसे बेड पर बिछाने का मन ही नहीं करता। हो सकता है कि आपके घर में भी ऐसी कई चादरें हों जो पुरानी हो चुकी हों। लेकिन आप उसे फेंकने की जगह कई बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−

इसे भी पढ़ें: लहसुन को जल्दी छीलने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

बनाएं शॉपिंग बैग

चूंकि इन दिनों प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने की मनाही है। तो ऐसे में पुरानी बेडशीट की मदद से शॉपिंग बैग बनाना एक अच्छा विचार है। इससे आपको घर के लिए सामान लाने में आसानी होगी। इतना ही नहीं, कपड़े से बने होने के कारण उसे वॉश करके डिसइंफेक्ट भी किया जा सकता है। आज के कठिन दौर में यह अधिक सुरक्षित भी है।

किचन क्लीनिंग

किचन में काउंटर टॉप व अन्य साफ−सफाई के लिए किचन टॉवल की जरूरत होती है। लेकिन अगर आपके घर में पुरानी बेडशीट है तो आपको किचन टॉवल खरीदने की जरूरत नहीं है। आप बेडशीट को स्क्वेयर या आयाताकार आकार में काटकर उसके कोने पर फोल्ड करके स्टिच करें। आप इसे किचन में क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

पालतू के लिए बनाएं बेड

भले ही आप पुरानी बेडशीट को अपने बिस्तर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं, लेकिन उसे अपने पालतू के बेड पर तो इस्तेमाल किया ही जा सकता है। इससे उन्हें रहने में आसानी होगी।

बनाएं रजाई कवर

पुरानी बेडशीट को बिस्तर पर बिछाने की जगह उसकी मदद से रजाई या कंबल का कवर बनाया जा सकता है। इसके लिए आप कई बेडशीट का सहारा ले सकते हैं। इसके अलावा बेडशीट की मदद से पैचेस बनाकर उसे भी आपस में स्टिच करें। यह भी एक बेहद कलरफुल रजाई कवर बनता है, जो देखने में काफी अच्छा लगता है।

इसे भी पढ़ें: पेपर क्लिप भी बना सकते हैं आपकी लाइफ को आसान, जानिए कैसे

हीटिंग पैड

आपको शायद पता ना हो, लेकिन पुरानी चादर की मदद से हीटिंग पैड भी बनाया जा सकता है। इसके लिए आप चादर को एक ही साइज में दो पीस काटें और फिर उसे स्टिच करें। हालांकि उसका एक सिरा खुला ही रखें। इसमें आप चावल या बीन्स को डालें और फिर उसे आखिरी में स्टिच करें।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़