छोटे बेडरूम को स्पेशियस बनाने में काम आएंगे यह हैक्स

bedroom hacks
मिताली जैन । May 14 2020 5:01PM

बेड के साइड में हम सभी टेबल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आपके पास स्पेस कम है तो आपके लिए अलग−अलग फर्नीचर को अपने बेडरूम में जगह देना संभव नहीं होगा। ऐसे में आप बेडसाइड टेबल को मल्टीपर्पस तरीके से इस्तेमाल करें।

बेडरूम घर का वह कमरा है, जहां पर जाने के बाद आपके दिनभर की सारी थकान दूर हो जाती है और आप वहां पर आसानी से आराम कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अपनी पर्सनल चीजों को लोग अपने बेडरूम में ही रखते हैं और इसलिए हर किसी की यह इच्छा होती है कि उनका बेडरूम बड़ा व स्पेशियस हो। हालांकि हर किसी की इच्छा पूरी नहीं होती। कई लोगों का बेडरूम काफी छोटा होता है और इसलिए बेडरूम में उन्हें अपनी जरूरत का हर सामान रखने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इसी समस्या से गुजरते हैं तो इन हैक्स की मदद से आप अपने छोटे बेडरूम को भी आसानी से स्पेशियस बना सकते हैं−

इसे भी पढ़ें: कंडीशनर की मदद से करें यह अनोखे काम

मल्टीपर्पस बेडसाइड टेबल

बेड के साइड में हम सभी टेबल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आपके पास स्पेस कम है तो आपके लिए अलग−अलग फर्नीचर को अपने बेडरूम में जगह देना संभव नहीं होगा। ऐसे में आप बेडसाइड टेबल को मल्टीपर्पस तरीके से इस्तेमाल करें। मसलन, आप बेडसाइड टेबल को बतौर डेस्क व डेसिंग टेबल के रूप में इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको साइड टेबल के डिजाइन में थोड़ा सा बदलाव करना होगा, लेकिन इसके बाद आपको अपने बेडरूम में डेस्क या डेसिंग टेबल की कमी का अहसास नहीं होगा।

अंडर बेड स्टोरेज

अगर आप अपने बेडरूम में बड़ी अलमारी नहीं रख सकते तो ऐसे में अपने पर्सनल सामान जैसे कपड़े, शूज व अन्य चीजों को मैनेज करना आपके लिए शायद मुश्किल हो। ऐसे में आप बेड के नीचे की जगह को बतौर स्टोरेज इस्तेमाल करें। वैसे तो मार्केट में अंडर बेड स्टोरेज बॉक्स व बैग आदि मिलते हैं, जिन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन अगर आप चाहें तो इसके अलावा खुद भी अपने बेड के स्पेस के हिसाब से एक स्टोरेज बॉक्स अलग से भी बनवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: किचन से बाहर भी घर में कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है विनेगर

ओवर द डोर शेल्फ

यह एक ऐसी जगह है, जिस पर किसी का ध्यान शायद ही जाता हो, लेकिन अगर आप चाहें तो इस जगह का भी बेहद स्मार्टली इस्तेमाल कर सकते हैंं। इसके लिए आप अपने बेडरूम के दरवाजे के उपर एक शेल्फ बनवाएं। अब आप इसमें अपनी किताब, मैगजीन, फलावर वास आदि रख सकते हैं। वैसे इसके अलावा अगर आप चाहें तो शू आर्गेनाइजर को अपने दरवाजे के पीछे टांगकर उसमें अपने सॉक्स, अंडरगारमेंट्स, रूमाल व अन्य कई चीजों को आसानी से उसमें रख सकते हैं।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़