बाजार क्यों जाना? Kanpur की Famous कुरकुरी पकौड़ी अब घर पर बनाएं, देखें यह Viral Recipe

Aloo Poha Pakodi
प्रतिरूप फोटो
AI

वीकेंड पर कुछ नया और चटपटा ट्राई करना चाहते हैं, तो कानपुर की यह वायरल आलू-पोहा पकौड़ी एक बेहतरीन विकल्प है। जानें आलू, पोहा और मटर से बनने वाली इस कुरकुरी पकौड़ी की आसान रेसिपी, जो शाम की चाय का मजा दोगुना कर देगी।

हर महिला अक्सर परेशान रहती है सुबह नाश्ते में क्या बनाएं। कई बार तो यह सोचने में घंटे लग जाते हैं कि क्या ब्रेकफास्ट में बनाएं। जब कुछ समझ नहीं आता तो लोग पास्ता, पराठा या पोहा बनाकर काम चलाते हैं, लेकिन अब वीकेंड को खास बनाना चाहते हैं, तो कुछ नया और अलग बनाने को करता है। वीकेंड को खास बनाने के लिए घर पर ही कुछ चटपटा और कुरकुरा खाने का जरुर बनाएं। अब इस वायरल रेसिपी को जरुर ट्राई करें। 'कानपुर की खास पकौड़ी' को आप ब्रेकफास्ट में जरुर बनाएं। आइए आपको बताते हैं इसे कैसे बनाएं।

आलू-पोहा पकौड़ी रेसिपी

  - पकौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले आप आलू उबालें।

  - यदि आलू पहले से उबले हुए हैं, तो उन्हें छीलकर मैश कर लें।

 - अब इसमें उबली हुई मटर और 1 कप पोहा डालकर मिलाएं।

  - इस मिश्रण में बारीक कटी हुई मिर्च, हरा धनिया, लाल मिर्च, चाट मसाला, जीरा पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं, जिससे कोई गांठ न रहे।

  - दूसरी तरफ एक कटोरे में आधी कटोरी बेसन लेकर उसमें हल्का, अजवाइन और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।

 - इसके बाद मिश्रण से छोटे-छोटे गोले आकार के बॉल्स बनाकर एक थाली में रख लें।

 - अब मीडियम आंच पर कड़ाही में तेल डालकर गरम करें।

 - फिर तैयार की हुई बॉल को बेसन के पेस्ट में डुबोकर गरम तेल में डालें।

 - गैस को धीमा करके गोल्डन ब्राउन होने तक पकौड़े को तलें।

 - आखिर में पकौड़े को निकालकर टिशू में रखें।

 - तेल सोख लेने के बाद लाल, हरी चटनी और चाय के साथ सर्व करें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़