ब्रेकफास्ट में ट्राई करें मुरमुरे से बनी ये हेल्दी और टेस्टी रेसिपी, मिनटों में हो जाएगी बनकर तैयार

 murmure appam

अप्पम एक ऐसी डिश है जिसे आपने ब्रेकफास्ट या लंच में जरूर खाया होगा। आपने चावल के आटे और सूजी से बने अप्पम जरूर खाए होंगे। लेकिन आज हम आपको अप्पम की एक नई और अनोखी रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह रेसिपी टेस्टी होने के साथ-साथ बनाने में भी बहुत आसान है।

अप्पम एक ऐसी डिश है जिसे आपने ब्रेकफास्ट या लंच में जरूर खाया होगा। आपने चावल के आटे और सूजी से बने अप्पम जरूर खाए होंगे। लेकिन आज हम आपको अप्पम की एक नई और अनोखी रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह रेसिपी टेस्टी होने के साथ-साथ बनाने में भी बहुत आसान है। आज हम आपको मुरमुरे के अप्पम बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। आप इसे ब्रेकफास्ट, लंच या इवनिंग स्नैक्स में खा सकते हैं- 

इसे भी पढ़ें: कभी खाया है आपने राइस ऑमलेट, पूजा मखीजा से जानें इसकी रेसिपी

सामग्री 

मुरमुरे -1 कप

सूजी - 1/2 कप

उबले और मैश किए आलू - 4

अदरक का पेस्ट - 1/2 चम्मच

हरी मिर्च पेस्ट - 1/2 चम्मच

तेल -1 चम्मच

कटा हरा धनिया -1 कप

नमक - स्वादानुसार

इसे भी पढ़ें: पकौड़े खाने का है मन तो इस तरह बनाएं उसे ऑयल फ्री

विधि 

मुरमुरे के अप्पम बनाने के लिए मुरमुरे को अच्छी तरह धो लें। अब इसे 5 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें। ध्यान रहे कि मुरमुरे को ज़्यादा समय तक पानी में भिगोकर नहीं रखें। 

अब एक बाउल में भिगोए मुरमुरे, मैश किए हुए आलू, सूजी, नमक, अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट आदि डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 

अब इस मिश्रण से अप्पम के साइज के छोटे-छोटे बॉल्स बना लें। अब अप्पम पैन को गर्म कर लें और इसमें हल्का सा तेल लगाकर चिकना कर लें। 

अब मुरमुरे से बने अप्पम को एक-एक करके सांचें में रख दें और ढक्कन लगाकर 3-4 मिनट तक मध्यम आंच पर पका लें।

इसके बाद अप्पम को दूसरी तरफ से भी सेंक लें। जब अप्पम दोनों तरफ से अच्छी तरह से पक जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें।

गरमागरम मुरमुरे के अप्पम को हरा धनिया या पुदीने और टोमैटो केचप की चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़