Hair Care Tips: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए किचन में रखी इन चीजों का करें इस्तेमाल, बेहद काम आएगा ये नुस्खा

Hair Care Tips
Creative Commons licenses

बालों को हेल्दी रखने और उनकी ग्रोथ बढ़ाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपनाए जा सकते हैं। आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से बालों का झड़ना कम हो जाएगा।

लंबे-घने बाल हर किसी की चाहत होती है। कई बार बालों को हेल्दी रखने के लिए हेयर स्पा करवाते हैं। इसके लिए हम सभी अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। जिससे कि बालों की ग्रोथ अच्छी होने के साथ ही बाल हेल्दी नजर आएं। कई बार बदलती लाइफस्टाइल और मौसम का बालों पर असर होता है। जिसके कारण बालों का झड़ना शुरू हो जाता है।

ऐसे में आप किचन में रखे सामान की मदद से बालों को हेल्दी रख सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से बालों का झड़ना कम हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: सिर्फ 15 मिनट में नए जैसा चमक उठेगा गंदा मिरर, इन तरीकों से करें साफ


मेथी के बीज

बालों के लिए मेथी के बीज काफी अच्छे होते हैं। इसलिए बालों में मेथी का इस्तेमाल करना चाहिए। मेथी में निकोटिनिक एसिड पाया जाता है। जो बालों को टूटने से रोकने में मदद करता है। यह बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है। आप मेथी का हेयर पैक बनाकर बालों में अप्लाई कर सकती हैं या फिर इसका ऑयल बनाकर इससे मसाज कर सकती हैं। बालों में मेथी अप्लाई करने के लिए इसे रातभर के लिए भिगोकर रख दें। फिर इस पेस्ट में एसेंशियल ऑयल मिलाकर बालों में 30 मिनट के लिए अप्लाई करें। इस उपाय को करने से कुछ ही महीनों में बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाएगी।

चुकंदर

आजकल चुकंदर हर मौसम में आता है। जिसका इस्तेमाल आप बालों पर भी कर सकते हैं। सिर में चुकंदर लगाने से बालों का झड़ना और पतले होने की समस्या दूर हो जाती है। चुकंदर में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह बालों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा होता है। चुकंदर के रस में शहद मिलाने से बालों की ग्रोथ दोबारा शुरू हो जाएगी। इसलिए आपको यह नुस्खा जरूर ट्राई करना चाहिए। 

इन बातों का रखें खास ख्याल

यदि आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं, तो आपको एक्सपर्ट्स की सलाह लेनी चाहिए। 

बालों की ग्रोथ के लिए टेक्सचर के हिसाब से चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।

इन उपायों को करने के साथ ही अपना खानपान अच्छा रखें और पर्याप्त नींद रखें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़