Remove Fridge Smell: Aluminium Foil में ये चीजें लपेटकर रखने से दूर होगी फ्रिज की गंदी बदबू, बहुत काम आएगी ये ट्रिक

कई बार फ्रिज में रखी दूसरी चीजों की वजह से भी फ्रिज की गंदी स्मेल आने लगती है। जिसके कारण खाने की सभी चीजें बेकार हो जाती हैं। अगर आपके साथ भी यही समस्या है कि आपके फ्रिज से गंदी स्मेल आने लगी है। तो आप एक ट्रिक की मदद ले सकते हैं।
तो कई बार फ्रिज में रखी दूसरी चीजों की वजह से भी फ्रिज की गंदी स्मेल आने लगती है। जिसके कारण खाने की सभी चीजें बेकार हो जाती हैं। अगर आपके साथ भी यही समस्या है कि आपके फ्रिज से गंदी स्मेल आने लगी है। तो आप एक ट्रिक की मदद ले सकते हैं। इस ट्रिक की मदद से आपको अपने फ्रिज में पड़े खाने और बाकी के सामान को फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: Thandai Recipe: होली पर मेहमानों के लिए बनाएं 2 तरह की शानदार ठंडाई, जमकर होगी आपकी तारीफ
बदबू दूर करने के लिए क्या सामग्री चाहिए
कॉफी पाउडर
एल्युमिनियम फॉयल
पिंक सॉल्ट
ऐसे दूर करें फ्रिज की बदबू
फ्रिज की गंदी बदबू को दूर करने के लिए आप एल्युमिनियम फॉयल का टुकड़ा लें। अब इस पर 1 चम्मच पिंक सॉल्ट और 1 चम्मच कॉफी पाउडर डालें। अब इस फॉयल को रैपर की तरह फोल्ड कर लें। फिर एक सेफ्टी पिन की सहायता से एल्युमिनियम फॉयल पर छोटे-छोटे छेद बना लें। इसको फ्रिज में रख दें और इससे नमक और कॉफी की महक पूरे फ्रिज में फैलेगी। इस तरह से फ्रिज की गंदी बदबू दूर होगी और नमक व कॉफी एयर फ्रेशनर के रूप में काम करेंगे।
इन तरीकों से दूर होगी बदबू
बता दें कि फ्रिज की बदबू को दूर करने में बेकिंग सोडा मदद कर सकता है। एक कटोरी में बेकिंग सोडा डालकर उसको फ्रिज में रखें। इससे फ्रिज से बदबू नहीं आएगी।
एप्पल साइडर विनेगर को पानी में उबालकर इसको एक कटोरी में फ्रिज में डालकर रखें। इससे फ्रिज की स्मेल दूर होगी।
आप फ्रिज की गंदी बदबू को दूर करने के लिए नींबू का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए नींबू को बीच से काटकर फ्रिज के अलग-अलग हिस्सों में रख दें। इससे बदबू दूर होगी।
अन्य न्यूज़