खाना पैक करने के अलावा इन कामों में भी कर सकते हैं एल्युमुनियम फॉयल का इस्तेमाल

aluminium foil
google creative

आमतौर पर टिफिन पैक करने के लिए हम एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करते हैं। इससे खाना गर्म और फ्रेश बना रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल घर के अन्य कामों के लिए भी कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो एल्युमिनियम फॉयल को और भी कई तरीकों से काम में ला सकते हैं।

अमूमन हर किचन में एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल होता है। आमतौर पर टिफिन पैक करने के लिए हम एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करते हैं। इससे खाना गर्म और फ्रेश बना रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल घर के अन्य कामों के लिए भी कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो एल्युमिनियम फॉयल को और भी कई तरीकों से काम में ला सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप एल्युमिनियम फॉयल को किन अन्य तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं −

गैस बर्नर को करें साफ

गैस के लगातार इस्तेमाल से बर्नर काले हो जाते हैं। ऐसे में आप एल्युमिनियम फॉयल से उसे स्क्रब कर सकते हैं। इसी तरह आप अपने बर्तन व पैन पर भी एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करके उसे साफ कर सकते हैं। हालांकि नॉन−स्टिक बर्तनों पर इसका इस्तेमाल करते समय थोड़ी सावधानी बरतें।

इसे भी पढ़ें: पुराने कपड़ों को फेंकने के बजाय ऐसे करें इस्तेमाल, बनाएं होम डेकॉर की ये चीज़ें

शार्प करें ब्लेड

अगर आप चाकू या कैंची की ब्लेड को शार्प करना चाहती हैं तो इसमें एल्युमिनियम फॉयल आपकी मदद कर सकता है। जी हाँ, एल्युमिनियम फॉयल को कैंची से काटने से उसके ब्लेड की धार तेज होती है। ऐसे में आप इस्तेमाल किए गए एल्युमिनियम फॉयल को सात या आठ परतों में मोड़ें और फिर कैंची की मदद से कई बार काटें। 


पौधों को कीड़ों से बचाएं 

अगर आपने अपने गार्डन में सब्जी या हर्ब्स के पौधे लगाएं तो कीड़ों से उनकी रक्षा करने के लिए आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप किसी भी प्लांट के स्टेम के चारों ओर एल्युमिनियम फॉयल लपेंटे। ऐसा करने से पौधे पर कीड़े नहीं लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: घर सजाने के शौक़ीन लोगों के लिए खरीद सकते हैं ये गिफ्ट आइटम्स, जरूर आएगा पसंद

चमकाएं चांदी के बर्तन

अगर आपके चांदी के बर्तनों की चमक गायब हो गई है और आप उन्हें फिर से पहले की तरह चमकाना चाहते हैं तो एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक बर्तन में बेकिंग सोडा और पानी मिलाएं। फिर एल्युमिनियम फॉयल की मदद से अपने चांदी के बर्तनों को साफ़ करें। इससे आपके चांदी के बर्तन एकदम नए जैसे चमकने लगेंगे। 

कपड़ों पर प्रेस

अगर आपको ऑफिस या बाहर जाने की जल्दी है तो और आपको कपड़ों पर प्रेस करनी है तो आप आयरनिंग बोर्ड के नीचे एल्युमिनियम फॉयल रखें। इससे हीट को रिफलेक्ट होने में मदद मिलेगी और आप दोनों तरफ से बेहद आसानी से आयरन कर पाएंगी।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़