ब्लेजर ड्रेस में स्टाइलिश लुक पाने के लिए बॉलीवुड डीवाज की तरह कैरी करें एक्सेसरीज

blazer dress accessories
मिताली जैन । Feb 27 2022 11:00AM

यूं तो थिन चेन हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छी लगती है। लेकिन अगर आप चेन को एक अलग तरह से स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में एक थिक चेन को पहना जा सकता है। खासतौर से, कर्ब चेन स्टाइल ब्लेजर ड्रेस के साथ काफी अच्छा लगता है।

ब्लेजर ड्रेस पिछले कुछ समय से काफी चलन में हैं। यहां तक कि दीपिका पादुकोण से लेकर कृति सेनन जैसी बॉलीवुड बालाएं भी इसे अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। यूं तो ब्लेजर ड्रेस आपको ऐसे ही एक स्टनिंग लुक देती हैं, लेकिन अगर आप इसमें अपने स्टाइलिंग गेम को और भी अधिक स्पाइस अप करना चाहती हैं तो ऐसे से आपको अपने आउटफिट के साथ-साथ एक्सेसरीज पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो महज एक्सेसरीज की मदद से भी एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जिसे ब्लेजर ड्रेस के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है-

इसे भी पढ़ें: पार्टी में मौनी रॉय की तरह पहनें ब्लैक ड्रेस और दिखें स्टनिंग

पहनें थिक चेन

यूं तो थिन चेन हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छी लगती है। लेकिन अगर आप चेन को एक अलग तरह से स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में एक थिक चेन को पहना जा सकता है। खासतौर से, कर्ब चेन स्टाइल ब्लेजर ड्रेस के साथ काफी अच्छा लगता है। इस लुक में भी दीपिका पादुकोण ने ब्लैक ब्लेजर ड्रेस के साथ थिक कर्ब चेन को स्टाइल किया है, जो उनके लुक को बेहद ही स्टाइलिश बना रही है।

करें नेकपीस की लेयरिंग

यूं तो ब्लेजर ड्रेस के साथ थिक चेन ही काफी अच्छी लगती है, लेकिन अगर आप अपनी एक्सेसरीज के साथ प्ले करना चाहती हैं तो ऐसे में नेकपीस की लेयरिंग करना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। इस लुक में कृति सेनन ने भी कुछ ऐसा ही किया है। कृति ने डिफरेंट टाइप्स और लेंथ चेन को एक यूनिक तरीके से स्टाइल किया है, जिसके कारण उनका लुक काफी अच्छा लग रहा है। आप भी अगर एक्सेसरीज के जरिए एक डिफरेंट लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: दीपिका, माधुरी या तमन्ना, किसका लेदर ड्रेस लुक लगा आपको सबसे खास?

पहनें हूप्स

जब ब्लेजर ड्रेस की स्टाइलिंग की बात होती है तो यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार अपनी नेकपीस के साथ ही प्ले करें। अगर आप नेकपीस नहीं पहनना चाहती हैं तो ऐसे में इयररिंग्स के जरिए भी एक डिफरेंट स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। मसलन, बिग हूप्स भी ब्लेजर ड्रेस के साथ बेहद अच्छे लगते हैं। कृति सेनन ने इस ब्लेजर ड्रेस के साथ हूप्स को स्टाइल किया है। वैसे हूप्स के अलावा लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स भी आपके लुक को खास बनाएंगे।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़