वेडिंग सीजन में दिखना है सबसे ग्लैमरस? भूमि पेडनेकर का यह लहंगा लुक जरूर करें ट्राई!

Bhumi pednekar
instagram

भूमि पेडनेकर का हालिया पेस्टल पिंक लहंगा लुक वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई है। इस एलिगेंट भूमि पेडनेकर लहंगा में मॉर्डन कट ब्लाउज, डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी और स्टेटमेंट ज्वेलरी का शानदार मिश्रण है, जो आपको ग्लैमरस और रॉयल लुक दे सकता है।

बॉलीवुड डीवज के लुक्स इंस्पायर होकर आप भी फेस्टिव सीजन लेकर शादी के मौसम के लिए भूमि पेडनेकर का यह लहंगा लुक डिजाइन ट्राई कर सकते हैं। फैशन लवर्स ट्रेडिंग लुक के लिए बॉलीवुड हीरोइन से प्रेरणा लेकर एक परफेक्ट ट्रेडिशनल आउटफिट को वियर कर सकते हैं। भूमि ने हाल ही में एक सुंदर-सा पेस्टल शेड के लहंगे में पोज देती नजर आई हैं। इन फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। इस लुक में एक्ट्रेस एलिगेंट दिख रही है। मिनिमल मेकअप लुक, स्टेटमेंट ज्वेलरी और फ्लोई सिल्हूट के साथ उनका यह लहंगा वाकई सुंदर नजर आ रहा है। इस लहंगा लुक में एक्ट्रेस रॉयल लग रही है। आप भी इस लहंगा को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

भूमि पेडनेकर लहंगा की खासियत

पेस्टल पिंक का चयन

फोटो में आप देख सकते हैं कि भूमि ने पेस्टल पिंक शेड को चूज किया है। फेस्टिवल से लेकर वेडिंग तक यह रंग काफी काफी ट्रेंड में है। लहंगे पर डिलेकेट व्हाइट एम्ब्रॉयडरी पूरे लुक में एथनिक ग्रेस जोड़ता है। यह व्हाइट थ्रेडवर्क इस शेड के साथ बेहतरीन कंट्रास्ट बनाता है।

मॉर्डन कट ब्रालेट डिजाइन ब्लाउज

एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल चोली की जगह एक क्रोश-इफेक्ट, मॉडर्न कट ब्लाउज पहना है। यह लहंगा एकदम इंडो-वेस्टर्न लुक प्रदान करता है।

मैचिंग दुपट्टा और ड्रेपिंग स्टाइल

एक्ट्रेस ने सॉफ्ट पिंक शेड का दुपट्टा सिंगल-साइड ड्रेप किया गया है। यह इस लुक को एकदम मिनिमल रख रहा है। 

स्टेटमेंट सिल्वर-टोन ज्वेलरी

एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने चोकर, ब्रेसलेट और स्टेटमेंट ईयरस्टड्स चुनें जो आउटफिट को ग्लैम लुक दे रही है। यह ज्वेलरी लहंगा के साथ मैच कर रही है।

नेचुरल मेकअप और हेयरस्टाइल

भूमि ने न्यूड लिप्स, ग्लोई बेस और मस्कारा-फोकस्ड आईज ने लुक को सॉफ्ट और मॉर्डन टच दिया है। वहीं, स्ट्रेट ओपन हेयर लहंगे की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़