Karwa Chauth Special: चेहरे पर चांद सा निखार लाएंगी ये 2 चीजें, सुबह फेस पर लगाएं, चमक उठेगा चेहरा

करवाचौथ के दिन हर महिला चाहती है कि वह काफी सुंदर दिखें और उसका पतिदेव तारीफ करें। अगर आप भी इस खास दिन पर अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, तो आप इन उपायों को जरुर करें।
करवा चौथ व्रत के लिए महिलाएं लंबे समय से तैयारियों में लग जाती है। नए कपड़े, मेकअप, जूलरी से लेकर स्किन का ध्यान भी रखना बेहद जरुरी है। अगर आप भी करवा चौथ पर चांद जैसा दिखना चाहती हैं तो अपको स्किन केयर करना भी जरुरी है। करवा चौथ वाले दिन सुबह आप अपने स्किन केयर के लिए ये 2 चीजें चेहरे पर लगा सकती हैं।
चंदन पाउडर और दही का ऐसे करें इस्तेमाल
करवा चौथ वाले दिन अपने स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए सबसे श्रेष्ठ है चंदन पाउडर और दही का इस्तेमाल करना। इससे आपका चेहरा भी खिला-खिला नजर आएगा और खूबसूरत भी दिखेगा। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक कटोरी में थोड़ा चंदन पाउडर लें और उसमें थोड़ा दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस फेस पैक में आप गुलाब जल भी एड कर सकती हैं। गुलाब जल आपके चेहरे को खूबसूरत बनाता है। इस पेस्ट को आप बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इस फेस पैक को आप कम से कम 40 मिनट चेहरे पर लगाएं। इसके बाद अपना फेस को साफ पानी से धो लें।
अन्य न्यूज़












