ब्लैक टी स्वास्थ्य के साथ ही सौंदर्य बढ़ाने में भी है लाभदायक, ऐसे करें इस्तेमाल...

beauty black tea
सिमरन सिंह । Jun 5 2020 3:49PM

ज्यादातर लोग बालों के टूटने की समस्या से काफी परेशान रहते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और अपने टूटते बालों की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप ब्लैक टी का सहारा ले सकते हैं। ब्लैक टी से बालों को धोने पर चमक बनी रहती है और बालों की टूटने की समस्या खत्म हो सकती है।

ग्रीन टी के साथ ही ब्लैक टी को भी काफी पसंद किया जाता है क्योंकि ये हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। ब्लैक टी से न केवल हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है बल्कि इसे सौंदर्य के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। ब्यूटी एक्सपर्ट्स कि मानें तो ब्लैक टी में कई ऐसे गुण मौजूद होते है जो त्वचा संबंधित हर समस्या को दूर कर सकते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें जानने के बाद आप चाय की पत्ती या टी बैग को फेंकने की बजाए उससे अपनी सुंदरता को और ज्यादा बढ़ाने के उपयोग में ला सकेंगे। आइए आपको बताते हैं कि कैसे ब्लैक टी से आपकी खूबसूरती में और निखार आ सकता है, साथ ही बालों के लिए ये कैसे फायदेमंद साबित हो सकती है...

इसे भी पढ़ें: डेड स्किन से लेकर चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए ऐसे करें आलू का इस्तेमाल

सूजी हुई आंखें

किसी की भी खूबसूरती को बढ़ाने में आंखों का सुंदर होना भी जरूरी है। आंखों का ख्याल रखने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार कैफीन युक्‍त उत्‍पादों का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। इसकी मदद से आंखों के आसपास जमा फ्लूइड कम किया जा सकता है। ऐसे ही आंखों की पफीनेस यानी सूजी हुईं आंखे और अंडर आई बैग की समस्‍या भी दूर होती है। इसके लिए ब्लैक टी को पहले उबालकर छान ले। इसे आईस ट्रे में डालकर जमाने के बाद इन बर्फ के टुकड़ों को अपनी दोनों आंखों पर कुछ मिनट के लिए लगाएं, ऐसा करने से आपको अपने आंखों में बदलाव आना शुरू हो जाएगा। 

टूटते बाल

ज्यादातर लोग बालों के टूटने की समस्या से काफी परेशान रहते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं और अपने टूटते बालों की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप ब्लैक टी का सहारा ले सकते हैं। ब्लैक टी से बालों को धोने पर चमक बनी रहती है और बालों की टूटने की समस्या खत्म हो सकती है। शैंपू और कंडीशनर लगाने से पहले अपने बालों को प्‍लेन ब्‍लैक टी से धोएं। इससे आपको कुछ ही दिनों में अपने बालों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।


सनबर्न और रेजर बर्न

ब्यूटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि चेहरे पर शेविंग करने के दौरान कट लग जाने या फिर ज्यादा समय तक धूप में रहने से अगर आपकी त्वचा का रंग काला हो रहा है तो ऐसे में आप प्रभावित हिस्‍से पर फ्रिज में रखे ठंडे ब्‍लैक टी बैग को लगा सकते हैं। इसकी मदद से आपकी इससे त्‍वचा को ठंडक मिलती है।

इसे भी पढ़ें: खून साफ करने वाला करेला आपकी स्किन को भी बनाता है बेदाग, जानिए कैसे?

पैडीक्‍योर

आप अपने घर में ही ब्लैक टी की मदद से पार्लर जैसा पैडीक्‍योर कर सकते हैं। आपको अपने पैरों को ब्‍लैक टी से साफ करना होगा. इसके लिए एक टब में गर्म पानी और पकाई गई ब्‍लैक टी को भी डाल दें। ध्यान रहे आपको पानी इतना ही गर्म डालना है जितना आप सहन कर सकते हैं। इसके बाद पानी से भरे टब में पैरों को कुछ देर तक डुबोकर रखें। ऐसा करने से पैरों की बदबू भी दूर होगी और हर तरह के कीटाणु भी नष्‍ट हो जाएंगे।

स्किन टोनर

ब्यूटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि ब्‍लैक टी में कई ऐसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं जो फोटो एजिंग के लक्षणों से लड़ने सकते हैं। इसमें में एंटीऑक्‍सीडेंट और एंटी-बैक्‍टीरियल गुण भी होते हैं। इसके अलावा ब्‍लैक टी एस्ट्रिंजेंट भी है जिसकी मदद से त्वचा से अतिरिक्‍त तेल को हटाया जा सकता है।

उपयोग करने वाले ज्यादातर लोगों का मानना है कि ब्‍लैक टी की मदद से स्किन इन्फेक्शन और दाग-धब्‍बों की समस्या को सही किया जा सकता है। ये एजिंग को भी रोकने में मददगार साबित होता है। इसमें पॉलीफेनोल और टैनिन मौजूद होते हैं जो त्‍वचा की कोशिकाओं को रेजुनवेट करने में मददगार साबित होते हैं।

- सिमरन सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़