Mehendi Design: वेडिंग सीजन में लगाएं ये मेहंदी डिजाइन

mehendi design
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Feb 20 2023 6:00PM

अगर आप अपने मेहंदी डिजाइन को एक यूनिक लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में बर्ड शेप्ड मेहंदी डिजाइन बनाना अच्छा विचार हो सकता है। आप पीकॉक से लेकर बटरफ्लाई या बर्ड आदि को अपनी हथेलियों पर उकेरें। यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है।

वेडिंग फंक्शन तब तक पूरा नहीं होता है, जब तक कि हाथों पर मेहंदी लग ना जाए। अमूमन वेडिंग सीजन में हम अपने आउटफिट के साथ-साथ मेहंदी के डिजाइन पर भी उतना ही ध्यान देते हैं। कुछ समय पहले तक वेडिंग फंक्शन के लिए हैवी मेहंदी डिजाइन लगाया जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से मेहंदी के डिजाइन की पसंद में काफी चेंज आने लगा है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही मेहंदी डिजाइन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने हाथों पर आसानी से बना सकती हैं-

लगाएं मंडला मेहंदी डिजाइन

मंडला डिजाइन एक ऐसा मेहंदी डिजाइन है, जो कभी भी आउट ऑफ ट्रेन्ड नहीं होता है। इन दिनों ब्राइड्स भी मंडला मेहंदी डिजाइन लगाना काफी पसंद कर रही हैं। अगर आपको मेहंदी लगाना पसंद है, लेकिन फिर भी आप हाथों को फुलर लुक नहीं देना चाहती हैं तो ऐसे में मंडला मेहंदी डिजाइन बनाएं। वहीं, फिंगर पर आप जाल डिजाइन बनाएं।

लगाएं बर्ड शेप्ड मेहंदी डिजाइन

अगर आप अपने मेहंदी डिजाइन को एक यूनिक लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में बर्ड शेप्ड मेहंदी डिजाइन बनाना अच्छा विचार हो सकता है। आप पीकॉक से लेकर बटरफ्लाई या बर्ड आदि को अपनी हथेलियों पर उकेरें। यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है। खासतौर से, अगर आपने वेडिंग डे के लिए ऐसा कोई आउटफिट सलेक्ट किया है, जिसमें ऐसी ही डिटेलिंग हैं तो यकीनन इस तरह की मेहंदी आपके लुक को और भी अधिक एन्हॉन्स करेगी।

इसे भी पढ़ें: सफेद बालों की समस्या से हैं परेशान, इन आसान उपायों से बालों को करें काला

लगाएं मोनोक्रोम मेहंदी डिजाइन

इस तरह के मेहंदी डिजाइन में ना केवल दोनों हाथों पर एक जैसी मेहंदी लगाई जाती है। बल्कि किसी एक शेप या पैटर्न को लेकर ही पूरी मेहंदी कंप्लीट की जाती है। मसलन, आप छोटे-बड़े सर्कल से एक खूबसूरत मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं। यह पूरी तरह से आप पर है कि आप किस पैटर्न की मदद से अपनी मेहंदी डिजाइन को क्रिएट करना चाहती हैं।

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

यह भी एक ऐसा मेहंदी डिजाइन है, जो कभी भी ट्रेन्ड से बाहर नहीं होता है। साथ ही, यह देखने में भी बेहद खूबसूरत लगता है। आप फ्लोरल मेहंदी डिजाइन में जाल, लीफ या सर्कल आदि को एड करके अपनी मेहंदी को और भी ज्यादा यूनिक बना सकती हैं। अगर आप अपने हाथों पर एक सटल और ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो यकीनन फ्लोरल मेहंदी डिजाइन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

- मिताली जैन

All the updates here:

अन्य न्यूज़