लकड़ी की नाव और मसालों की खुशबू, 5000 साल पुरानी दोस्ती, क्यों कहा जाता है ओमान को गेटवे ऑफ गल्फ, जहां है समंदर में भारत का अभेद्य किला

Gateway of the Gulf
AI Image
अभिनय आकाश । Dec 18 2025 1:21PM

चाहे हम 1971 में बांग्लादेश के साथ जिस तरीके की स्थिति परिस्थिति बनी थी उस दौरान बात करें तो कई ऐसे देश थे जो भारत के खिलाफ हो गए थे। पाकिस्तान का साथ दे रहे थे अपने फायदे के लिए। लेकिन तब भी ओमान ने भारत का साथ नहीं छोड़ा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर से ही ओमान के दौरे पर हैं। उनके टूर का आज दूसरा दिन है। साल 2020 में अपने चचेरे भाई सुल्तान काबूस बिन सईद के निधन के बाद सत्ता में आए थे। प्रधानमंत्री मोदी सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर ओमान की यात्रा पर पहुंचे। ओमान की यह यात्रा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुई। ओमान वो मुस्लिम देश है जो हमेशा से ही यह अभी की बात नहीं है। शुरुआत से ही भारत हितेषी रहा है। भारत का शुभचिंतक रहा है। चाहे हम 1971 में बांग्लादेश के साथ जिस तरीके की स्थिति परिस्थिति बनी थी उस दौरान बात करें तो कई ऐसे देश थे जो भारत के खिलाफ हो गए थे। पाकिस्तान का साथ दे रहे थे अपने फायदे के लिए। लेकिन तब भी ओमान ने भारत का साथ नहीं छोड़ा।

इसे भी पढ़ें: मोदी के स्वागत में ओमान ने उतार दी पूरी फौज, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, Deputy PM भी पहुंचे!

5000 साल पुरानी दोस्ती

पीएम मोदी की मस्कट यात्रा से भारत ओमान के बीच की मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीद हैओमान अरब दुनिया का सबसे पुराना स्वतंत्र देश है जिसके सुल्तान तारिक दिसंबर 2023 में भारत के दौरे पर भी आए थेसुल्तान तारिक अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल अक्सर चर्चा में रहते हैंऐसे में आपको बताते हैं कि तारिक कौन है औरकैसी लाइफ स्टाइल जीते हैं। वैसे भारत और ओमान का रिश्ता आज का नहीं है। यह रिश्ता सिंधु घाटी सभ्यता के समय का है। तब ओमान को मगन कहा जाता था। गुजरात के लोथल बंदरगाह से जहाज ओमान जाते थे। उस समय इंजन वाले जहाज नहीं होते थे। लकड़ी की नावें होती थीं। भारत से मसाले, कपड़ा और अनाज ओमान जाता था. बदले में वहां से खजूर और मोती भारत आते थे।

कौन हैं सुल्तान तारिक

68 साल के हैथम बिन तारिक अरब देश ओमान के सुल्तान और प्रधानमंत्री हैं हैथम कबूस बिन सैद के चचेरे भाई हैं जो उनसे पहले ओमान के सुल्तान थे साल 2020 में सैद का का निधन हो गया जिसके बाद हैथम ओमान के सुल्तान बने कबूस ने अपनी वसीयत में हैथम को अपना उत्तराधिकारी बताया था जिसके बाद उन्हें ओमान का सुल्तान बनाया गया सुल्तान हैथम बिन तारिक ओमान में छह विशाल महलों के मालिक हैं उनके विशाल महलों में 200 साल पुराना महल अल आलम पैलेस भी शामिल है इसकी खूबसूरती ऐसी है कि टूरिस्ट भी इसके सामने के गेट पर फोटो खिंचवाने पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें: तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

इंग्लैंड-नीदरलैंड की रानी की मेजबानी

महल के मैदान में एक पूल स्पा और दीवारों वाले शानदार गार्डन के साथ एक गेस्ट के लिए विला भी है इसे 16वीं शताब्दी में पुर्तगालियों द्वारा बनाया गया था इस महल में इंग्लैंड की रानी किंग चार्ल्स डचेस ऑफ कॉर्नवेल और नीदरलैंड की रानी जैसे राजाओं की मेजबानी की है शाही परिवार के पास इंग्लैंड में लग्जरी पैलेस है स्टेफोर्ड शायर में 14 एकड़ के हैसे लर हाउस पैलेस है डर्बी शायर फ्लैंग स्टोर फ्लोर वाला सात बेडरूम वाला पैलेस भी है ओमान की रॉयल फ्लाइट में शाही इस्तेमाल के लिए सात सरकारी विमान है रॉयल फैमिली के पास तीन बोइंग 747 विमान है जिनकी कीमत 900 करोड़ है यल फैमिली के पास ₹ 744 करोड़ कीमत के दो एयर बस a320 s जैसे अत्याधुनिक प्राइवेट जेट भी है। इसके अलावा गल्फ स्ट्रम g550 लॉक हीट मार्टिन c130 सुपर हरकुलिस जहाज और 27 मिलियन डलर कीमत के ए 550 जैसे हेलीकॉप्टर भी हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है।

48 घंटे तक रेत में दफन होकर पकाया जाता शाही भोजन

पिछले 281 वर्षों से हैथम का परिवार ओमान की सत्ता संभालता आ रहा है। इसके बावजूद सुल्तान हैथम ने शाही परंपराओं को महज शैली का हिस्सा बनाए रखा है। ओमान में आज भी विशेष अवसरों पर शाही भोजन 48 घंटे तक रेत में दफन होकर पकाया जाता है। 'द मीडियेटर' के नाम से मशहूर हैं हैथम ओमान को अरब जगत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है और इसके पीछे है सुल्तान हैथम की तटस्थ कूटनीति। अमेरिका-ईरान, इजराइल हमास, ईरान न्यूक्लियर डील सबमें ओमान के सुल्तान अक्सर पर्दे के पीछे समाधान की राह बनाते रहे हैं। यमन संकट में ओमान एकमात्र खाड़ी देश है जो तटस्थ रहा और 25 हजार से अधिक यमनी शरणार्थियों को शरण दी। सऊदी अरब और हूती विद्रोहियों थी के बीच भी वार्ता 2023 में मस्कट में हुई थी।

इसे भी पढ़ें: साल में 13 महीने और समय 7 साल पीछे! Jorden से सीधा दुनियां के सबसे अजीब देश पहुंचे PM मोदी

522 फीट लंबी यार्ट

ओमान के सुल्तान के पास 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 4983 करोड़ की आट है जो दुनिया की सातवी सबसे बड़ी आट है इस यार्ट का नाम है अल सलामा जिसे शांति का जहाज भी कहा जाता है। यार्ट 522 फीट लंबी है यार्ट में 538 वर्ग फीट का अलीशान कमरा है और एक अलग से 431 वर्ग फुट का ड्रेसिंग रूम भी है इसके अंदर स्वीट में एक सैलून और एक हॉट टब के साथ-साथ एक अटैच बाथरूम भी है। सुल्तान तारिक के पास एक दूसरी यार्ट भी है जिसका नाम है अल सैद याड यह 508 फीट लंबी है जिसके छह डॉक में 26 कबन है जिनमें 70 मेहमानों के रोकने की व्यवस्था है। 130 साल विंटेज फरारी के मालिक भी सुल्तान हैथम को विंटेज कारों का भी शौक है। उनके गैरेज में 130 साल पुरानी भाप से चलने वाली दुनिया की सबसे दुर्लभ फरारी और रॉल्स रॉयस भी मौजूद हैं। इसके अलावा मर्सिडीज-मेबैक और बेंटले जैसी दुनिया की सबसे महंगी और चुनिंदा कारें भी शामिल हैं। सीलबंद लिफाफे से हैथम का नाम तय हुआ हैथम बिन तारिक का सत्ता तक पहुंचना भी किसी कहानी से कम नहीं। 2020 में पूर्व सुल्तान काबूस की मृत्यु के बाद एक सीलबंद लाल लिफाफा खोला गया और उसी में उत्तराधिकारी के रूप में हैथम का नाम लिखा था। न कोई संघर्ष, न शोरबस सत्ता का शांत हस्तांतरण

गेटवे ऑफ गल्फ

ओमान को ‘गेटवे ऑफ गल्फ’ यानी खाड़ी का दरवाजा कहा जाता है। यह होर्मुज जलडमरूमध्य के पास स्थित है। दुनिया का एक बड़ा हिस्सा तेल व्यापार इसी रास्ते से होता है। ओमान के पास जिसके अच्छे संबंध होंगे, उसका इस रूट पर दबदबा रहेगा। पीएम मोदी इस बात को बखूबी समझते हैं। इसलिए उन्होंने अपनी विदेश नीति में ओमान को टॉप प्रायोरिटी पर रखा है।

समुंदर में भारत का अभेद्य किला

ओमान मध्य पूर्व के उन चुनिंदा देशों में से एक है, जिसके भारत के साथ मजबूर रक्षा संबंध हैं। ओमान ने भारत को अपनी नौसैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बंदरगाह भी दिया है। यह पोर्ट रणनीतिक रूप से बहुत अहम है। यह अरब सागर के ठीक मुहाने पर है। यहां से भारत पूरे हिंद महासागर पर नजर रख सकता है। भारतीय नौसेना के जहाज यहां रुक सकते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़