चाहे साड़ी पहननी हो या फिर जीन्स, शिल्पा शेट्टी के इन लुक्स से लें आइडियाज

shilpa shetty
Shilpa Shetty Instagram
मिताली जैन । Sep 16 2022 4:53PM
अगर आप केजुअल या हॉलिडे लुक में भी एक बेहद ही रिफ्रेशिंग लुक कैरी करना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी के इस लुक से आइडिया लें। इस लुक में शिल्पा ने हाई नेक येलो कलर के क्रॉप टॉप के साथ मल्टीकलर स्कर्ट को पेयर किया है।

शिल्पा शेट्टी की गिनती एक फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस में होती है। हालांकि, शिल्पा सिर्फ अपनी सेहत का ही बेहतर तरीके से ख्याल नहीं रखती हैं, बल्कि वह स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं है। चाहे बात एथनिक वियर की हो या फिर वेस्टर्न वियर की, वह हर आउटफिट को एक डिफरेंट तरीके से कैरी करने की कोशिश करती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने रेग्युलर लुक में स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी के इन लुक्स से आइडियाज लें-

क्रॉप टॉप के साथ पहनें स्कर्ट

अगर आप केजुअल या हॉलिडे लुक में भी एक बेहद ही रिफ्रेशिंग लुक कैरी करना चाहती हैं तो शिल्पा शेट्टी के इस लुक से आइडिया लें। इस लुक में शिल्पा ने हाई नेक येलो कलर के क्रॉप टॉप के साथ मल्टीकलर स्कर्ट को पेयर किया है। इस लुक में रेड पम्पस और ब्रेसलेट की स्टैकिंग उनके लुक को खास बना रही है।

इसे भी पढ़ें: 50 के बाद सलमान की इस हीरोइन की तरह पहनें साड़ी

शिल्पा की तरह स्टाइल करें साड़ी

अमूमन महिलाएं साड़ी को बोरिंग समझती हैं। लेकिन अगर आप इसे मॉडर्न तरीके से पहनना चाहती हैं तो शिल्पा के इस साड़ी लुक को रिक्रिएट करने की कोशिश करें। उन्होंने रेड कलर के प्लंजिंग क्रॉप टॉप के साथ ब्लू साड़ी को पेयर किया है। जिसे उन्होंने अलग तरह से ड्रेप किया है। वहीं, अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने येलो कलर की लॉन्ग जैकेट को भी स्टाइल किया है। साड़ी में उनका यह कलर ब्लॉकिंग स्टाइल बेहद ही खास नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: बिकिनी ब्लाउज के साथ इस तरह स्टाइल करें साड़ी, दिखेंगी बेहद स्टनिंग

शिल्पा की तरह स्टाइल करें पैंट

चाहे कलर ब्लॉकिंग हो या फिर मोनोक्रोम स्टाइल, शिल्पा हर लुक में बेहद खास नजर आती  हैं। जैसा कि उन्होंने इस लुक में साबित किया है। व्हाइट कलर के हॉल्टर नेक प्लेन टॉप के साथ उन्होंने लूज पैंट को पेयर किया है। यहां तक कि उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए व्हाइट कलर के पम्पस को भी स्टाइल किया है। उनके इस व्हाइट मोनोक्रोम लुक में उनका लेडी बॉस अवतार नजर आ रहा है। जो यकीनन काफी स्टनिंग लग रहा है।

- मिताली जैन

All the updates here:

अन्य न्यूज़