छोटी−छोटी गलतियां कर देंगी आपकी स्किन खराब, कैसे रखें त्वचा का ख्याल

common-makeup-and-skin-care-mistakes-in-hindi
मिताली जैन । Mar 6 2019 3:12PM

मेकअप की शुरूआत में स्किन को साफ करना यकीनन पहला स्टेप हैं। लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि बार−बार चेहरा धोने से स्किन की प्राकृतिक नमी खो जाती है। इसलिए दिन में दो बार से ज्यादा फेस वॉश न करें। पहला सुबह उठने के बाद और दूसरा रात को सोने से पहले।

अपनी स्किन की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए लड़कियां खान−पान से लेकर मेकअप प्रॉडक्ट्स तक हर चीज में सावधानी बरतती हैं। लेकिन फिर भी ऐसी कई लड़कियां हैं, जिन्हें कई तरह की स्किन समस्याओं से जूझना पड़ता है। ऐसे में उन्हें समझ ही नहीं आता कि क्या करें। अगर आपका नाम भी ऐसी ही लिस्ट में शुमार है तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इसके पीछे का कारण आपके द्वारा की गई छोटी−छोटी गलतियां हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में, जो स्किन को खराब करने के लिए जिम्मेदार होती हैं−

इसे भी पढ़ें: घुटने के कालेपन को दूर करते हैं ये कुछ आसान घरेलू उपाय

बार−बार चेहरा धोना

मेकअप की शुरूआत में स्किन को साफ करना यकीनन पहला स्टेप हैं। लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि बार−बार चेहरा धोने से स्किन की प्राकृतिक नमी खो जाती है। इसलिए दिन में दो बार से ज्यादा फेस वॉश न करें। पहला सुबह उठने के बाद और दूसरा रात को सोने से पहले। साथ ही स्किन को साफ करने के लिए साबुन के स्थान पर फेसवॉश या किसी माइल्ड क्लींजर का ही प्रयोग करें। 


रूखी स्किन पर मेकअप

अक्सर देखने में आता है कि कुछ महिलाएं मेकअप के लिए पहले स्किन को तैयार नहीं करतीं और सीधे ही मेकअप करना शुरू कर देती हैं। जिससे उनका चेहरा रूखा, बेजान, थका हुआ व मेकअप क्रैक्ड नजर आता है। इसलिए मेकअप से पहले सीटीएम अर्थात क्लींजर, टोनर व मॉइश्चराइजर लगाएं। उसके बाद फाउंडेशन लगाकर ही मेकअप करें। 

इसे भी पढ़ें: मेथीदाने का करें इस तरह इस्तेमाल, निखर उठेगा आपका चेहरा

जरूरत से ज्यादा फाउंडेशन

यह सच है कि मेकअप में चेहरे को बेस देने के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल करना आवश्यक है। लेकिन बहुत अधिक फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से बचें। इससे आपका चेहरा नेचुरल नहीं लगता है। फाउंडेशन अप्लाई करते समय अपनी स्किन व मौसम का भी ध्यान रखें। मसलन, जिन लोगों की स्किन रूखी है या ठंड के मौसम में स्किन के हाइडेशन को बनाए रखने के लिए लिक्विड फाउंडेशन इस्तेमाल किया जाना चाहिए। वहीं ऑयली स्किन के लिए पाउडर फाउंडेशन अच्छा माना जाता है। 

इसे भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में फटी हुई एड़ियों का इस तरह करें इलाज

आंखों का मेकअप

आंखों का मेकअप करते समय बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। मसलन, शिमरी आईशैडो देखने में काफी अच्छी लगती है, लेकिन पूरी आईलिड पर इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। शिमरी आईशैडो को हमेशा इनर आई एरिया में ही लगाना चाहिए। इसी तरह आईलाइनर भी सोच−समझकर लगाना चाहिए। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपकी आंखों पर किस कलर का लाईनर अच्छा लगेगा तो ब्लैक ही अप्लाई करें। हालांकि ब्लू आईज व ब्लॉन्ड हेयर की महिलाओं को ब्लैक आईलाइनर नहीं लगाना चाहिए। 

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़