Winter में क्यों फेल हो जाता है Summer Makeup? Expert ने बताए Flawless Look के ये खास Tips

makeup
Pixabay

सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, जिससे गर्मियों का मेकअप रूटीन काम नहीं करता और लुक पैची दिखता है। एक्सपर्ट के अनुसार, ग्लोइंग विंटर लुक के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर, रिच मॉइस्चराइजर और क्रीम-बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है।

सर्दियों में मौसम बदलते ही त्वचा पर इसका असर साफ दिखाई देने लगता है, खासकर रूखापन (ड्राई स्किन) आम समस्या बन जाता है। ऐसे में सर्दियों का मेकअप रूटीन गर्मियों से अलग होता है। ठंड के मौसम में त्वचा को ज्यादा नमी की जरूरत होती है, इसलिए सही प्रोडक्ट्स और सही तरीके अपनाना बेहद जरूरी होता है, ताकि मेकअप नेचुरल और ग्लोइंग दिखे।

हर मौसम में हमारी त्वचा पर जरुर प्रभाव डलता है। कहा जाता है कि सर्दी का मौसम स्किन के लिए सबसे ज्यादा बदलाव लेकर आता है। अक्सर होता है कि जो मेकअप और स्किन केयर हम गर्मियों में त्वचा पर करते हैं वहीं सर्दियों में फेल हो जाता है। कई बार होता है कि मौसम बदलने के बाद भी वही समर मेकअप रूटीन फॉलो करते रहते हैं, जिसका नतीजा होता है रूखी, पैची और बेजान दिखने वाली स्किन। जिससे हमारा मेकअप भी ठीक से सेट नहीं हो पाता है और आपका पूरा विंटर और पार्टी लुक खराब नजर आने लगता है। अब यह सवाल सबके मन में आता है कि क्या सर्दियों में समर मेकअप ट्रेंड को फॉलो नहीं कर पाती हैं। आइए आपको सर्दियों में स्किन केयर और मेकअप के तरीकों के बारे में बताते हैं-

सर्दियों में स्किन कैसे रिएक्ट करती है?

ठंड के मौसम में कम नमी के कारण आपकी त्वचा की नमी को तेजी से सोख लेती है। यह स्किन टाइट, ड्राई और ज्यादा महसूस करने लगती हैं। यहां तक कि जिन लोगों की स्किन ऑयली होती हैं, उन्हें भी नाक, होंठ और गालों के आसपास ड्रायनेस देखने को मिलता है। अब यह बिल्कुल साफ संकेत हैं कि सर्दियों में स्किन को गर्मियों से बिल्कुल अलग देखभाल की जरुरत होती है।

सर्दियों में समर स्किन केयर रूटीन क्यों नहीं करता काम?

वैसे गर्मियों में स्किन केयर का फोकस ऑयल कंट्रोल पर रहता है, क्योंकि गर्मी और उमस के कारण त्वचा की नेचुरल नमी को जरुरत से ज्यादा हटा देते हैं। जिससे आपकी स्किन डल दिखने लगती है और फाउंडेशन ड्राई पैचेज में चिपकने लगता है, जिससे मेकअप स्मूद नजर नहीं आता है। समर मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स आमतौर पर हल्के होते हैं जिससे गर्मी में स्किन फ्रेश रहती है। हालांकि, सर्दियों में यही हल्के प्रोडक्ट्स पर्याप्त मॉइस्चर और प्रोटेक्शन नहीं दे पाते हैं। अक्सर ठंडी हवा और लगातार इनडोर हीटिंग के कारण स्किन को डीप हाइड्रेशन की जरुरत होती है। यदि त्वचा को सही नमी न मिले, तो मेकअप न सिर्फ जल्दी खराब होता है बल्कि लंबे समय तक टिकता भी नहीं है।

सर्दियों में मेकअप लगाने का सही तरीका

एक्सपर्ट बताते हैं कि सर्दियों में मेकअप अप्लाई करने की तकनीक को चेंज करना काफी जरुरी है। इस मौसम में स्किन सबसे ज्यादा नाजुक होती है, इसलिए ठंड में कभी भी अपनी स्किन को रगड़ने या जोर से ब्लेंड करने से रेडनेस और इरिटेशन हो सकता है। इसलिए आप मेकअप हल्के हाथ से लगाएं और धीरे-धीरे लेयर करें जिससे ड्राय एरिया उभकर न दिखें। सर्दियों में मेकअप करने के लिए क्रीम-बेस्ड फाउंडेशन, ब्लश और हाइलाइटर सर्दियों में ज्यादा अच्छे रहते हैं, क्योंकि ये स्किन में आसानी से ब्लेंड हो जाती है और ऊपर से पैची नहीं दिखते। इस बात का ध्यान रखें कि सही मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।

इनडोर हीटिंग का असर भी न करें नजरअंदाज

सर्दियों में केवल बाहर की ठंडी हवा ही नहीं, बल्कि घर और ऑफिस हीटिंग भी स्किन को ड्राई बना सकती है। वहीं हीटर हवा की नमी को कम कर देते हैं, जिससे स्किन दिनभर खिंची-खिंची महसूस करती है। इसका असर आप मेकअप पर भी पड़ता है, जो फाइन लाइन्स में बैठने लगता है या जल्दी टूटने लगता है। इन बातों को ध्यान में रखकर आप सही मेकअप प्रोडक्ट्स जरुर चुनें, जो लंबे समय तक स्किन को हाइड्रेट रहता है। इसलिए सर्दियों में रिच मॉइस्चराइजर, जेंटल क्लींजर, हाइड्रेटिंग प्राइमर और क्रीम-बेस्ड प्रोडक्ट्स अपनाने से लुक ज्यादा स्मूद और ग्लोइंग नजर आएगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़