महंगी क्रीमों को भूल जाइए! घर के देसी नुस्खे से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन

कई बार कितना भी ग्लो के लिए प्रोडक्ट्स यूज कर लें लेकिन फिर भी डल स्किन नजर आने लगती है। चेहरे की रंगत को निखारने के लिए हम सभी क्या-क्या नहीं करते हैं। अगर आप भी स्किन डल से परेशान हैं, तो इन होममेड टिप्स को जरुर ट्राई करें। यह त्वचा की रंगत में सुधार लाता है इसके साथ चेहरे में निखार आता है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या करना है।
बिजी लाइफस्टाइल के चलते ज्यादातर महिलाएं अपनी त्वचा की देखभाल नहीं कर पाती है। अगर आप अपनी त्वचा की ध्यान रखेंगी तो यह स्किन भी ग्लोइंग नजर आएगी। कुछ महिलाए स्किन केयर के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स तो खरीद लेती हैं, लेकिन फिर भी डल स्किन हो जाती है। कई लोग तो मेकअप के जरिए खूबसूरती को बढ़ाते हैं लेकिन अत्यधिक मेकअप के प्रयोग करने से स्किन को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आप नेचुरल तरीके से भी स्किन केयर कर सकते हैं और अपनी त्वचा की खिली-खिली बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से घर पर स्किन को चमकदार बना सकते हैं।
मलाई का इस्तेमाल
वैसे तो आप मार्केट में मिलने वाले लैक्टिक एसिड के काफी महंगे सीरम मिलते हैं। जो स्किन को एक्सफोलिएट करके डेड स्किन को निकालते हैं। इसकी जगह आप मलाई का नुस्खा को अजमां सकते हैं। मलाई में लैक्टिक एसिड पाई जाती है, जो नैचुरली आपकी स्किन को एक्सफोलिए करती हैं। यह आपके चेहरे के डार्क स्पॉट्स को रिमूव कर देगी।
नींबू
नींबू स्किन के दाग-धब्बे को हटाने में मदद करता है। आप महंगे सीरम लगाने के बजाय नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह विटामिन सी कोलैजन बनाने में भी काफी हेल्प करता है और चेहरे के दाग-धब्बे को मिटा देता है।
हल्दी
हल्दी में एंटी-इनफ्लेमट्री के गुण पाएं जाते हैं और यह दाग-धब्बे को भी कम करता है। इसके साथ ही चेहरे दाग-धब्बे को दूर करता है।
इसका पेस्ट बना लें
इन तीनों का एक साथ मिलाकर हफ्ते में दो बार जरुर लगाएं। इस लेप को आप रात में लगाकर सो सकते हैं और सुबह उठकर चेहरे को धो सकते हैं। यह पेस्ट लगाने से आपको अपनी स्किन पर काफी फर्क देखने को मिलता हैं।
अन्य न्यूज़












