किचन की ये 2 चीजें बदल देंगी आपके पैरों का हाल: घर पर ऐसे करें पेडिक्योर, पाएं बेमिसाल खूबसूरत पैर

घर पर पेडिक्योर के लिए हल्दी और नींबू का प्रभावी उपाय, पैरों की गंदगी और डेड स्किन को हटाकर कोमल बनाता है। यह पार्लर जाने की झंझट से मुक्ति दिलाता है और आसानी से उपलब्ध सामग्री से पैरों की सुंदरता निखारता है।
स्किनकेयर की जब बात आती हैं, तो हम बस चेहरे की देखभाल करने में लग जाते हैं, लेकिन पैरों की सुंदरता तो भूल ही जाते हैं। कभी-कभार पार्लर जाकर पैरों के लिए पेडिक्योर करा लेते हैं। गौरतलब है कि पेडिक्योर कराने से पैर साफ और खूबसूरत दिखाई देते हैं, लेकिन हर बार पार्लर जाना जरूरी नहीं होता। ऐसे में हम घर पर मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके भी पैरों की अच्छी देखभाल कर सकते हैं। किचन में रखी हल्दी और नींबू की मदद से आप आसानी से पैरों की सुंदरता बढ़ा सकती हैं। आइए जानते हैं कि हल्दी और नींबू का उपयोग करके घर पर पेडिक्योर कैसे किया जाए।
पेडिक्योर करने के लिए क्या चीजें जरुरी होती है?
- पेडिक्योर करने के लिए आपको 1 चम्मच हल्दी की जरुरत पड़ेगी।
- अब आधा कटा हुआ नींबू भी चाहिए और थोड़ा सा शैंपू।
- पानी के साथ ही आपको एक स्क्रब की जरुरत पड़ेगी।
घर पर कैसे करें पेडिक्योर?
- सबसे पहले आपको एक कटा हुआ नींबू लेने है।
- इसमें आपको हल्दी को डालना है।
- फिर इसमें शैंपू को मिक्स करना है।
- अब इसको अपने पैरों पर रब करना है।
- इसका थोड़ी देर लगा रहने दें। फिर पैरों को पानी से साफ कर लें। इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको अपने पैरों साफ नजर आएगा।
- इसके साथ ही आपको पार्लर जाकर डेड स्किन या पैरों की टैनिंग को दूर करवाने के लिए पेडिक्योर करवाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
अन्य न्यूज़












