घरेलू फेशियल से पाएं पार्लर जैसा निखार, पैसे भी बचें और त्वचा भी दमके!

home facial
Pixabay

यह लेख बताता है कि कैसे घर पर ही फेशियल करके आप अपनी त्वचा को गहराई से हाइड्रेट और पोषण दे सकते हैं, जिससे वह सलून के महंगे फेशियल से भी बेहतर निखार पाएगी। इसमें डबल क्लींजिंग से लेकर टोनिंग, एक्सफोलिएशन, ट्रीटमेंट मास्क और सीरम तक के हर चरण को विस्तृत रूप से समझाया गया है ताकि आपकी त्वचा बेजान से दमकती हुई बन सके।

ोजमर्रा की व्यस्त जिंदगी और हवा में नमी की कमी के कारण त्वचा अक्सर रूखी और बेजान हो जाती है। इससे धीरे-धीरे फाइन लाइन्स और रंगत में असमानता जैसी समस्याएं नजर आने लगती हैं। ऐसे में स्किन की सही देखभाल बेहद जरूरी है। आप घर पर ही फेशियल करके त्वचा को गहराई से हाइड्रेट कर सकते हैं और उसे हेल्दी बना सकते हैं। आइए जानें कि घर पर फेशियल करके आप कैसे पा सकते हैं खूबसूरत और दमकती त्वचा।

डबल क्लींजिंग से शुरु करें

सबसे पहले क्लींजिंग के लिए ऑयल-बेस्ड या क्रीमी मिल्क क्लींजर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके चेहरे की ऊपरी परत पर जमा धूल-मिट्टी, प्रदूषण से हुए नुकसान, डैड स्किन की परत, मेकअप हट जाएंगे। दूसरी बार क्लींजिंग के लिए वॉटर-बेस्ड जैल क्लींजर का इस्तेामल करें, ताकि आपके चेहरे से ऑयल पूरी तरह से हट जाए और आपकी स्किन की गहरी सफाई हो जाए।

टोनर लगाएं

यह तरीका झटपट से हो जाता है, लेकिन यह स्किन के हाइड्रेशन और प्रोडक्ट को एब्सॉर्ब करने के लिए एक जरुरी स्टेप है। टोनर, मिस्ट, स्प्रे स्किन का पीएच बैलेंस बरकरार रखता है। चेहरे की क्लींजिंग करने के बाद और स्किनकेयर करने से पहले टोनर अप्लाई करें। ज्यादा हाइड्रेशन के लिए कई लेयर्स में इसे लगाएं।

एक्सफोलिएशन- हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट करने से डैड स्किन हट जाती है और बंद हुए पोर्स खुल जाते हैं। इसके साथ ही अपने लिप्स को भी एक्सफोलिएट करना ना भूलें और अपनी स्किन के अनुसार ही एक्सफोलिएट प्रोडक्ट को चूज करें।

ट्रीटमेंट मास्क - एंटी एजिंग के असर को कम करने, प्रदूषण से होने वाले नुकसान और बार-बार होने वाले ब्रेकआउट्स से राहत पाने के लिए ट्रीटमेंट मास्क बेहद प्रभावी होते हैं। प्रोफेशनल फेशियल में इन्हें एक्सफोलिएशन के बाद लगाया जाता है, ताकि स्किन बेहतर तरीके से पोषक तत्वों को अवशोषित कर सके। इस मास्क को करीब 30 मिनट तक चेहरे पर रहने देना चाहिए। अगर समय की कोई कमी न हो, तो आप चाहें तो इसे रातभर भी लगाकर छोड़ सकते हैं, जिससे स्किन को और गहराई से फायदा मिल सके।

ऐसे बनाएं होममेड मास्क

- चेहरे की रंगत में सुधार करने और नमी देने के लिए दही और शहद का मास्क तैयार करें।

- स्किन को पोषण देने के लिए एवोकाडो और शहद का मास्क बनाएं।

- सेंसिटिव स्किन के लिए ओट्स और शहद से बना मास्क सही रहता है।

- एक्ने की समस्या के लिए नीम, तुलसी और मुल्तानी मिट्टी का मास्क कारगर है।

सीरम लगाएं

मास्क को चेहरे से हटाकर और अच्छे से फेस को धोने के बाद स्किनकेयर रूटीन शुरु करें। एंटी एजिंग, ब्राइटनेस और त्वचा की सुरक्षा करने वाले विटामिन सी युक्त सीरम लगाएं या फिर हाइड्रेशन देने वाले हयालूरोनिक एसिड युक्त सीरम लें। इसके अलावा, सेल्स बनने में मदद करने वाले रेटिनॉल युक्त सीरम अप्लाई करें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़