Fashion Tips: Gen-Z हो जाएं अलर्ट, टैटू बनवाने का क्रेज भारी न पड़ जाए, जानें अहम टिप्स

Fashion Tips
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

कोई पर्सनालिटी दिखाने के लिए टैटू बनवाता है, तो कोई किसी की याद या फिर फीलिंग्स को हमेशा अपने साथ रखने के लिए टैटू बनवाता है। वहीं टैटू बनवाने से पहले बड़ा सवाल मन में आता है कि ब्लैक एंड ग्रे टैटू बनवाएं या फिर कलर टैटू।

आजकल के समय में फैशन की दुनिया काफी आगे बढ़ चुकी है। कोई हेयर कलर करा रहा है, तो कोई अधिक खूबसूरत दिखने के लिए नाक और लिप्स तक की सर्जरी कराते हैं। वहीं सेलिब्रिटीज में कॉस्मेटिक सर्जरी का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर, शिल्पा शेट्टी, आएशा टाकिया से लेकर राजकुमार राव तक ने नोज सर्जरी करवाई है। वहीं दूसरी चीज टैटू है। खासतौर से Gen-Z में तो टैटू बनावाने का क्रेज देखने को म‍िल रहा है।

वहीं लड़के हों या लड़कियां, उनकी बॉडी में कहीं न कहीं टैटू जरूर दिख जाएगा। तो वहीं कुछ लोग कलरफुल टैटू बनवाते हैं तो कुछ ब्लैक एंड ग्रे टैटू बनवाना पसंद करते हैं। आजकल टैटू बनवाना फैशन से अधिक एक सेल्फ एक्सप्रेशन बन चुका है। कोई पर्सनालिटी दिखाने के लिए टैटू बनवाता है, तो कोई किसी की याद या फिर फीलिंग्स को हमेशा अपने साथ रखने के लिए टैटू बनवाता है। वहीं टैटू बनवाने से पहले बड़ा सवाल मन में आता है कि ब्लैक एंड ग्रे टैटू बनवाएं या फिर कलर टैटू।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: हर बार क्ले फेस पैक लगाने के बाद स्किन खिंची-खिंची होती है महसूस, ये मिट्टी वाले पैक ड्राईनेस की जगह देंगे सिर्फ ग्लो

हालांकि ब्लैक एंड ग्रे टैटू और कलर टैटू दोनों ही दिखने में खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इनके टिकाऊपन, देखभाल और असर में फर्क होता है। इसलिए टैटू बनवाने से पहले कुछ बातों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। जिससे कि आपको बाद में पछताना न पड़े।

कलर और ब्लैक-ग्रे टैटू में क्या फर्क है

कलर टैटू बनाने के दौरान अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कि डिजाइन अधिक उभरकर दिख सके। वहीं ब्लैक एंड ग्रे टैटू सिर्फ काले रंग के शेड्स से बनाए जाते हैं। जिससे कि यह थोड़े गहरे और क्लासिक दिखते हैं।

कौन-सा टैटू ज्यादा टिकाऊ

बता दें कि ब्लैक एंड ग्रे टैटू अधिक लंबे समय तक टिकते हैं। इसका कारण यह है कि काला रंग स्किन पर साफ नजर आता है और सालों बाद भी यह हल्का नहीं पड़ता है। वहीं कलर टैटू समय के साथ फीका पड़ने लगता है, खासकर अगर आप ज्यादा समय धूप में रहते हैं।

क्या कलर टैटू में ज्यादा दर्द होता है

हालांकि टैटू बनवाने का दर्द हर किसी के लिए अलग होता है। लेकिन कलर टैटू में आमतौर पर ज्यादा बार सुई चलती है, इसलिए दर्द थोड़ा अधिक महसूस हो सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप कलर टैटू बनवा रही हैं, तो इसका साइज थोड़ा बड़ा रखें, जिससे कि रंग साफ दिखे। गहरी स्किन टोन पर हल्के रंग जल्दी उभरकर नहीं आते हैं। इसलिए आप आर्टिस्ट की सलाह पर बनवाएं। वहीं अगर आप बोल्ड और गहरे डिजाइन वाले टैटू पसंद हैं, तो ब्लैक एंड ग्रे टैटू बेहतर रहेंगे।

किसे टैटू को ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत

बता दें कि कुछ सालों बाद कलर टैटू को टचअप की जरूरत पड़ सकती है। जिससे रंग फिर से चमकदार बने। वहीं आमतौर पर ब्लैक एंड ग्रे टैटू लंबे समय तक वैसे ही बने रहते हैं और कम देखभाल मांगते हैं।

इन ह‍िस्‍सों पर नहीं बनवाना चाहिए टैटू

बाइसेप्‍स के पास

कोहनी

हथेली

घुटनों के पीछे

ये भी जानें

टैटू बनवाने के दौरान नई सुई का इस्तेमाल करवाएं।

बॉडी को हाइड्रेट रखें।

टैटू बनवाने से पहले एल्कोहल का सेवन न करें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़