करवाचौथ पर पहनें ये ट्रेंडी ब्लाउज, पतिदेव आपकी खूबसूरती के हो जाएंगे दीवाने!

अब ज्यादा समय करवा चौथ के लिए बचा नहीं। महिलाओ ने करवाचौथ के लिए तैयारियां भी शुरु कर दी है। अगर आप इस दिन साड़ी वियर कर रही हैं, तो इस तरह ट्रेंडी और खूबसूरत ब्लाउज जरुर पहनें। साड़ी में खूबसूरत लुक के लिए आप इन ब्लाउज डिजाइन को सिलवा सकती हैं।
धीरे-धीरे करवाचौथ का फेस्टिवल नजदीक आ रहा है। ऐसे में सुहागिन महिलाएं काफी परेशान है क्या खरीदें और क्या सिलवाएं। अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं हैं। इस करवाचौथ पर अगर आप साड़ी पहन रहे हैं, तो लेटेस्ट और ट्रेंडी ब्लाउज को सिलवा सकती हैं। इस लेख में हम आपके लिए खूबसूरत डिजाइन वाले ब्लाउज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप सिलवा सकती हैं। साड़ी के साथ यह ट्रेंडी ब्लाउज इतने कमाल के लगेंगे कि आपके पतिदेव भी आपकी खूबसूरती और लुक देखकर लट्टू हो जाएंगे। साड़ी में खूबसूरत लुक के लिए आप इन ब्लाउज डिजाइन को सिलवा सकते हैं।
डीप स्टाइलिश बैक
आजकल बैकलेस ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप करवा चौथ पर हटके दिखना चाहती हैं, तो आप ट्रेंडी ब्लाउज का बैक डिजाइन स्टाइलिश बनवा सकती हैं। यह आपके लुक को और भी एलिगेंट बनाएगा।
वी नेक
इस करवाचौथ पर स्टनिंग दिखने के लिए आप डीप वी नेक ब्लाउज को सिलवा सकती हैं। यह ब्लाउज साड़ी के साथ एकदम जबरदस्त लगता है। ज्यादा देर न करें इसी डिजाइन का आप ब्लाउज सिलवाने के लिए डाल दें।
स्टाइलिश बैक
आज के समय में ब्लाउज का बैक का डिजाइन काफी ट्रेंड में है। अगर आप बैकलेस पहनने में कंफर्टेबल हैं, तो आप कुछ और हटके ब्लाउज पहन सकती हैं। इसलिए आप ये डिजाइन को जरुर ट्राई करें।
चोली कट नेकलाइन
फ्रंट डिजाइन के लिए चोली कट नेकलाइन ब्लाउज एकदम परफेक्ट रहेंगे। ये काफी ट्रेंड में है और काफी अट्रैक्टिव भी नजर आते हैं। अगर आपको हेवी लुक नहीं रखना है, तो आप स्टेटमेंट ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं, फ्रंट में ये नेकलाइन बनवा सकती हैं।
अन्य न्यूज़












