गरबा नाइट के लिए नहीं है चनिया चोली? तो इन 5 आसान ट्रिक्स से पाएं शानदार परफेक्ट लुक!

Garba Outfit Ideas
Unsplash

गरबा खेलने के लिए चनिया चोली की जरुरत होती है। कई बार लोगों के पास बजट नहीं होता है इसे खरीदने का, या फिर हर किसी के पास ये उपलब्ध भी नहीं होता है। अगर आपके पास चनिया चोली नहीं, तो इन तरीके से गरबा नाइट के लिए अपने लुक को परफेक्ट बना सकते हैं।

शारदीय नवरात्रि के दौरान पूरे देश में गरबा-डांडिया नाइट का आयोजन होता है। लोग गरबा खेलने के लिए जरुर जाते हैं। इसके लिए खास तरीके का पारंपरिक चनिया चोली पहनना पड़ता है। कई बार लोगों का अचानक प्लान बन जाता है गरबा नाइट में जाने का या फिर हर किसी के पास इसके लिए बजट भी नहीं होता है। अगर आपके पास चनिया चोली नहीं है, लेकिन गरबा नाइट में जाना है, तो इन ट्रिक्स को जरुर फॉलो करें। आपका लुक भी परफेक्ट आएगा और सबकी निगाहें आप पर होंगी।

फ्लेयर्ड स्कर्ट 

गरबा-डांडिया नाइट के लिए पारंपरिक आउटफिट बनाने के लिए आपके पास फ्लेयर्ड वाली स्कर्ट को पहन सकते हैं। आप चाहें तो भारी एम्ब्रायडरी वाली या फिर गोटा-पट्टी वर्क वाली स्कर्ट को वियर कर सकते हैं। इसके साथ आप ब्लाउज या फिर क्रॉप टॉप को पेयर कर सकते हैं। इसके साथ आप कलरफुल हैवी दुपट्टा को अटैच कर सकते हैं। यह आपके लुक शानदार बना देंगा।

प्लाजो और कुर्ता

अगर आपके पास स्कर्ट या लहंगा नहीं है, तो आप वाइड-लेग प्लाजो जो कि सिल्क, कॉटन या बनारसी फैब्रिक से बना हो, या फिर ट्रेडिशनल कुर्ती या मिरर वर्क टॉप के साथ वियर कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि प्लाजो घेर वाला होना जरुरी है।

अनारकली सूट

यदि आपके पास लॉन्ग अनारकली सूट है तो यह बेहतरीन विकल्प बन सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि अनारकली सूट के साथ हैवी दुपट्टा को वियर करें। यह आपको ट्रेडिशनल लुक देगा।

गरारा सेट

गरबा नाइट में आर गरारा सेट भी वियर कर सकती हैं, जिसमें सबसे ज्यादा घेर हो, यह लुक भी कमाल का देगा। इसके साथ आप स्टेमेंट ज्वेलरी वियर कर सकती हैं। यह आपके लुक ग्रेसफुल बना देगा। 

मिरर वर्क जैकेट

अगर आपकी आउटफिट काफी सिंपल हैं, तो आप मिरर वर्क वाली जैकेट को कैरी कर सकते हैं। मिरर वर्क वाली जैकेट पहनकर अपने लुक को पूरी तरह से बदल जाएगा। यह लीजिए आपका सिंपल आउटफिट भी रैडी हो जाएगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़