केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बालों को फिर से चमकाने के लिए एलोवेरा, अलसी और चावल का हेयर मास्क एक बेहतरीन घरेलू उपाय है, जो बालों को डीप नरिशमेंट देता है। यह मास्क बालों को झड़ने से रोकता है और उन्हें स्मूद, सिल्की और चमकदार बनाता है, हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।
अक्सर हम सभी बार-बार केमिकल ट्रीटमेंट बाल में शौक से करा लेते हैं, लेकिन बाद में यह बालों को डैमेज कर देता है। वैसे तो हर लड़की को स्मूद-सिल्की और शाइनी बाल काफी पसंद होते हैं। लेकिन केमिकल्स ट्रीटमेंट कराने से बालों को काफी साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं। अगर आप भी ड्राई और फ्रिजी हेयर्स परेशान हो गए हैं, तो अपने बालों की चमक बनाएं रखने के लिए इस हेयर मास्क को जरुर ट्राई करें। यदि आपके बाल काफी झड़ते हैं तो हेयरफॉल काफी बढ़ जाता है। अगर आप घर में बना हुआ डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क बालों में अप्लाई करेंगे, तो आपके हेयर्स चमकेंगे।
बालों में लगाएं ये हेयर केयर मास्क
यदि आपके केमिकल्स या हीट से ज्यादा ही डैमेज हो गए, ड्राई और फ्रिजी हैं, तो यह हेयर मास्क ट्राई करें। अब आप एलोवेरा जेल, अलसी के बीज (फ्लैक्स सीड्स) और चावल। इसके साथ ही बालों को डीप नरिशमेंट देने के लिए थोड़ा सा ऑलिव ऑयल या कोकोनट ऑयल भी यूज कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो करें
- सबसे पहले आप एक फ्रेश एलोवेरा लें और इसका जेल निकाल लें। आप बाजार वाले एलोवेरा जेल का यूज कर सकती हैं, लेकिन पहले आप इसमें इंग्रीडिएंट लिस्ट जरुर चेक कर लें। वो प्योर और ऑर्गेनिक होना चाहिए।
- इसके बाद फ्लैक्स सीड्स का जेल बना लेना है। अब आपको एख पैन में डेढ़ कप पानी डालें और उसमें 3 चम्मच अलसी के बीज मिला दें। इसे उबलने दें, जब तक ये एक जेल जैसा ना बन जाए। हल्का गर्म रहने के बाद एक कपड़े की मदद से जेल को किसी कटोरी में निकाल लें। ध्यान रखें कि इसे ठंडा होने के बाद निकलना मुश्किल होता है।
- फिर से एक पैन में डेढ़ कप पानी लेना है और इसमें तीन चार चम्मच चावल पकने के लिए डालें। चावल पहले से ही कुछ देर के भिगोने रख दें, ताकि वो जल्दी पक जाएं। जब चावल अच्छे से उबल जाएं, तो गैस बंद कर दें। अब थोड़ा बहुत पानी अगर चावलों में बचता है, तो उसे फेंके नहीं।
- इसके बाद एक मिक्सर में फ्रेश एलोवेरा जेल, फ्लैक्स सीड्स जेल और उबले हुए चावल डालें और सभी चीजों को अच्छे पीसकर एक पेस्ट बना लें। जब स्मूद सा पेस्ट बन जाए तो आपका हेयर मास्क रेडी हो जाएगा। इस्तेमाल से पहले इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल, कोकोनट ऑयल या सरसों का तेल मिला लें।
कैसे इस्तेमाल करें?
इस हेयर मास्क को आप हफ्ते में एक बार जरुर ट्राई करें। इसको बस बालों की लेंथ पर लगाएं स्कैल्प पर नहीं और करीब 30 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से हेयर वॉश कर लें और कोई सिरम लगा लें। बाल इतने स्मूद, सिल्की और शाइनी लगेंगे कि सब पूछेंगे कि बालों में क्या लगाया है।













