दिखना है स्टाइलिश, फेसशेप के अनुसार हो आपका हेयरस्टाइल

hairstyle-according-to-your-face-shape-in-hindi
मिताली जैन । Aug 16 2019 2:05PM

अक्सर देखने में आता है कि अगर लड़कियों को किसी का हेयरस्टाइल अच्छा लगता है तो वह उसे कॉपी करने में लग जाती हैं, लेकिन उन पर वह स्टाइल नहीं जंचता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हेयरस्टाइल आपके फेसशेप के अनुसार नहीं होता।

आजकल हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है और इसमें सिर्फ आपकी डेसिंग ही महत्वपूर्ण नहीं होती। बल्कि आपका हेयरस्टाइल भी पूरा लुक बदल देता है। अगर आपका हेयरस्टाइल अच्छा हो तो सिंपल सी डेस में भी आप खूबसूरत दिख सकती हैं। अक्सर देखने में आता है कि अगर लड़कियों को किसी का हेयरस्टाइल अच्छा लगता है तो वह उसे कॉपी करने में लग जाती हैं, लेकिन उन पर वह स्टाइल नहीं जंचता। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हेयरस्टाइल आपके फेसशेप के अनुसार नहीं होता। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपके फेसशेप के अनुसार कैसा हो आपका स्टाइल−

इसे भी पढ़ें: हाथ−पैरों की खूबसरती निखारने के लिए घर पर ही करें मेनीक्योर पेडीक्योर

हार्ट शेप फेस

अगर आपका चेहरा हार्ट शेप है तो आप सॉफ्ट वेव्स स्टाइल रख सकती हैं। वहीं लंबे बाल होने पर लेर्यड वेव्स रखे जा सकते हैं। आप डीप साइड पार्ट रख सकती हैं, वहीं जहां तक हो मिडिल पार्टिंग व शार्ट व बेबी बैंग्स रखने से बचें। 


ओवल फेस

यह फेस शेप सबसे अच्छा माना जाता है। आप ब्लंट बॉब कट रख सकती हैं। वहीं शोल्डर लेंथ लेर्यड स्टाइल, स्लीक हेयर स्टाइल भी इस चेहरे पर रखा जा सकता है। इसके अलावा शार्ट हेयर में बैंग्स व ब्लंट स्टाइल भी कैरी किया जा सकता है। 


राउंड फेस

ऐसे चेहरे की लंबाई और चौड़ाई एकसमान होती है और कानों और गालों की तरफ का एरिया काफी ब्रौड होता है, ऐसे में फेस को लंबा और पतला दिखाने के लिए आप को जरूरत है। राउंड फेस पर डीप साइड पार्ट, स्लिक बैक, हाई पोनीटेल व पिक्सी कट टाई किया जा सकता है। वहीं कोशिश करें कि आप वाइड कर्ल स्टाइल अपने बालों पर न बनाएं। 

डायमंड फेस

ऐसे चेहरे के फोरहेड व जोलाइन की चौड़ाई एकसमान होती है। वहीं चीकबोन्स चेहरे के वाइडेस्ट पार्ट होते हैं। अगर आपका डायमंड फेस है तो आप लॉन्ग साइड बैंग्स, स्लीक स्टेट हेयर विद मिडिल पार्ट व स्लीक हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। वहीं कोशिश करें कि आप हैवी राउंड बैंग्स व स्टेट बैंग्स स्टाइल न बनाएं। 

इसे भी पढ़ें: छोटी आंखों को दिखाना है खूबसूरत, ऐसा हो आई मेकअप

स्क्वेयर फेस

इस तरह के चेहरे के फोरहैड, चीकबोन्स और जौ लाइन आमतौर पर एकसमान ही होती हैं। अगर आपका फेस स्क्वेयर है और बाल लंबे हैं तो आप स्टेट हेयर विद लॉन्ग हेयर टाई कर सकती हैं। वहीं लॉन्ग लेर्यड हेयर विद मिडिल पार्टिंग भी ऐसे चेहरे पर।


ओबलौंग फेस

यह फेस काफी हद तक ओवल फेस की तरह दिखता है, लेकिन ओवल से ज्यादा लंबा होता है। इसलिए आपका हेयरस्टाइल ऐसा होना चाहिए जो आपके चेहरे की लंबाई को कम करें और चौड़ाई को बढ़ाए। आपके चेहरे पर बीची वाल्यूम वेव्स खूब जंचता है।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़