How To Remove Holi Colour From Face: होली के रंगों को हटाने के लिए त्वचा पर लगाएं यह होममेड स्क्रब

remove Holi colors
ANI

होली के रंगों को हटाने और स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए किचन में रखी दालें भी आपकी मदद कर सकती हैं। इसके लिए आप एक बड़ा चम्मच उड़द-दाल का आटा, एक बड़ा चम्मच लाल मसूर दाल का आटा लें और इस मिश्रण को गुनगुने पानी में रातभर के लिए भिगो दें।

होली का त्योहार बस आने को है और ऐसे में मन में एक उत्साह होना तो लाजमी है। रंगों के इस त्योहार पर हम जमकर मस्ती करते हैं और एक-दूसरे को जमकर रंग लगाते हैं। लेकिन होली खेलने के बाद जब रंग उतारने की बारी आती है तो यकीनन नानी याद आ जाती है। कुछ कलर्स स्किन से निकलते ही नहीं है। ऐसे में स्किन को जोर से रगड़ने या फिर तरह-तरह के प्रोडक्ट्स लगाने से स्किन को और भी ज्यादा नुकसान होता है। लेकिन अगर आप जेंटल तरीके से होली के रंग अपनी स्किन से निकालना चाहती हैं तो ऐसे में इन होममेड स्क्रब की मदद ले सकती हैं-

दालों से बनाएं स्क्रब

होली के रंगों को हटाने और स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए किचन में रखी दालें  भी आपकी मदद कर सकती हैं। इसके लिए आप एक बड़ा चम्मच उड़द-दाल का आटा, एक बड़ा चम्मच लाल मसूर दाल का आटा लें और इस मिश्रण को गुनगुने पानी में रातभर के लिए भिगो दें। अब इसे हल्का दरदरा पीस लें। अब इसमें एक बड़ा चम्मच कैलामाइन पाउडर, दो बड़े चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच बादाम का तेल मिलाएं। आप एक बेहतरीन होममेड पोस्ट होली बॉडी स्क्रब बनकर तैयार है।

इसे भी पढ़ें: Holi Skin Care: ऑयली स्किन वालों के लिए प्री एंड पोस्ट होली स्किन केयर टिप्स, एक्सपर्ट से जानें त्वचा की देखभाल कैसे करें

बेसन और चंदन पाउडर से बनाएं स्क्रब

अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें होली का त्योहार कुछ जरूरत से ज्यादा ही पसंद है और आप होली के दिन जमकर रंग खेलते हैं तो ऐसे में यह होममेड स्क्रब एक ही स्वाइप होली के रंगों को साफ करने में मदद करेगा। इस होममेड स्क्रब को बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच बेसन, दो बड़े चम्मच चावल का आटा, दो बड़े चम्मच चोकर, दो बड़े चम्मच चंदन पाउडर, एक बड़ा चम्मच ताजा क्रीम, एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल और दो बड़े चम्मच संतरे का रस, कुछ खसखस और थोड़ा हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। नहाते समय इसे अपने पूरे शरीर और चेहरे पर लगाएं। अब आप हल्के हाथों से स्किन की मसाज करें। अंत में, पानी से स्किन को वॉश कर लें।

खीरे से बनाएं स्क्रब

होली के दौरान कई तरह के कलर्स के कारण आपकी स्किन पहले ही इरिटेट हो जाती है। ऐसे में इसे कूलिंग इफेक्ट देने के लिए आप खीरे की मदद से एक होममेड स्क्रब तैयार करें। इसके लिए एक खीरे के गूदे को मैश करके उसमें पपीता, बेसन और कुछ बूंदे जैतून के तेल की मिला लें। अब आप  इसे अपनी स्किन व फेस पर लगाएं और बेहद ही हल्के हाथों से मसाज करें। अंत में पानी की मदद से स्किन को साफ करें। यह स्क्रब ना केवल आपकी स्किन से कलर को निकालने में मदद करेगा। बल्कि इससे आपकी स्किन में एक गजब का ग्लो भी आएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़