सेहत ही नहीं, सौंदर्य का भी खजाना है तेजपत्ता, जानें ग्लोइंग स्किन के लिए तेजपत्ता-दही फेसपैक बनाने का तरीका

bay leaf and curd face pack

तेजपत्ता ना केवल हमारी सेहत, बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से मुहाँसे, झुर्रियां, फाइन लाइन्स और दाग-धब्बे जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है। तेजपत्ते को दही के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाने से बेदाग़ और निखरी हुई त्वचा मिलती है।

आमतौर पर तेजपत्ते का इस्तेमाल खाने में तड़के के रूप में होता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और फॉलिक एसिड होता है। इसके साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं जो कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में बेहद लाभदायक होते हैं। तेजपत्ता ना केवल हमारी सेहत, बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से मुहाँसे, झुर्रियां, फाइन लाइन्स और दाग-धब्बे जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है। तेजपत्ते को दही के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाने से बेदाग़ और निखरी हुई त्वचा मिलती है। आज के इस लेख में हम आपको तेजपत्ते और दही से फेसपैक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं - 

इसे भी पढ़ें: टूटते-झड़ते बालों के लिए घर पर ही बनाएं ये होममेड शैंपू, दोगुनी तेज़ी से होगी हेयर ग्रोथ

दही और तेजपत्ते का फेस पैक के लिए सामग्री

तेजपत्ता पाउडर - 1/2 चम्मच 

दही- 2 चम्मच 

हल्दी- चुटकीभर

शहद- 1/2 चम्मच 

इसे भी पढ़ें: बालों को नैचुरली स्ट्रेट करने के लिए आजमाएं ये आसान तरीके, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत

दही और तेजपत्ते का फेस पैक की विधि 

तेजपत्ता और दही का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले तेज पत्ते को मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें।

इसके बाद एक बाउल में तेजपत्ते का पाउडर और दही डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। 

फिर इसमें हल्दी और शहद डालें और सभी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें। 

इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10-15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।

इसके बाद चेहरे को सादे पानी से चेहरा धो लें।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़