Ice Facial Benefits: गर्मियों में इस तरह से करेंगी आइस फेशियल तो चेहरे पर आएगा ग्लो, टैनिंग भी होगी खत्म

Ice Facial Benefits
Creative Commons licenses

ऐसे में लोग घरेलू उपाय करना ज्यादा सही समझते हैं। भले ही यह हमारी त्वचा असर नहीं करते हैं, लेकिन इसका बुरा प्रभाव भी नहीं होता है। यह घरेलू नुस्खे हमारी सुंदरता को निखारने का काम करते हैं। ऐसे में आज हम आपको गर्मियों में आइस फेशियल के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

गर्मियों में तेज धूप, धूल-मिट्टी और पसीने के कारण त्वचा अपना नेचुरल ग्लो खोने लगती है। वहीं तेज धूप की वजह से त्वचा पर डार्कनेस और टैनिंग होना आम बात है। ऐसे में गर्मियों में स्किन को अधिक फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखना पड़ता है, जिससे कि त्वचा पर किसी तरह का कोई प्रॉब्लम नहीं हो। वहीं स्किन केयर के लिए हम सभी महंगे-महंगे ट्रीटमेंट लेने लगते हैं। लेकिन कई बार यह उपाय असरकारी नहीं होता है। क्योंकि मार्केट में मिलने वाले इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल रहता है। जिसका त्वचा पर भी निगेटिव असर देखने को मिलता है।

ऐसे में लोग घरेलू उपाय करना ज्यादा सही समझते हैं। भले ही यह हमारी त्वचा असर नहीं करते हैं, लेकिन इसका बुरा प्रभाव भी नहीं होता है। यह घरेलू नुस्खे हमारी सुंदरता को निखारने का काम करते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको गर्मियों में आइस फेशियल के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरे पर अप्लाई करेंगी ये 3 चीजें तो गर्मियों में भी ग्लो करेगी स्किन, चांद सा खिल उठेगा चेहरा

आईस फेशियल के फायदे

ओपन पोर्स करे बंद

आइस फेशियल से हमारे ओपन पोर्स बंद हो जाती है। जिससे त्वचा पर पिंपल्स और दाने निकलने जैसी समस्या नहीं होती है। साथ ही इससे हमारी त्वचा स्पॉटलेस रहने के साथ ग्लो भी करती है। गर्मियों में अक्सर फेस को पोर्स ओपन होने की समस्या आती है। ऐसे में आइस फेशियल से यह पोर्स बंद होने लगते हैं और फेस का ऑयल भी कंट्रोल होता है।

जलन और दर्द में राहत

गर्मियों में फेस पर पिंपल्स और धूल मिट्टी की वजह से दर्द और जलन होने लगती है। ऐसे में आइस फेशियल से दाने में होने वाले दर्द, खुजली और जलन से राहत मिलती है। वहीं आइस फेशियल से ब्लड सर्कुलेशन तेजी से होता है और त्वचा संबंधी सभी तरह की परेशानियां दूर होने लगती हैं।

पफीनेस होती है कम

कुछ लोगों के चेहरे पर सुबह उठने के बाद पफीनेस यानी की स्वेलिंग नजर आती है। ऐसे में आइस फेशियल की मदद से फेस की पफीनेस को दूर किया जा सकता है। आप बर्फ को आंखों के नीचे रगड़ें, जहां पर सूजन दिखती हो।

सनबर्न से राहत

वहीं गर्मियों में धूप की वजह से हमारी त्वचा पर सनबर्न होने लगता है। इसको भी आइस फेशियल दूर किया जा सकता है। आइस फेशियल से स्किन की रेडनेस और धूप से जली हुई स्किन को भी ठीक करता है। वहीं आइस फेशियल से स्किन ग्लोइंग और टाइट दिखने लगती है।

ऐसे करें आईस फेशियल

हालांकि आइस फेशियल करने के लिए कभी बर्फ को डायरेक्ट फेस पर रगड़ना नहीं चाहिए। इसके बजाय आप एक कपड़े में बर्फ का टुकड़ा रखें। फिर सर्कुलर मोशन में अपने फेस पर हल्के हाथों से रब करते जाएं। आप अपनी आंखों के नीचे और माथे पर आइस को रगड़ना है। बता दें कि मेकअप से ठीक पहले आइस फेशियल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से मेकअप के बाद पोर्स खुल जाते हैं और आपकी त्वचा पैची दिखने लगती है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़