करवा चौथ पर पहनें ये सिल्क साड़ी, पति करेंगे आपकी खूबसूरती की जमकर तारीफ!

करवा चौथ का त्योहार बिल्कुल नजदीक आ चुका है। अब ज्यादा समय नहीं बचा है तैयारी के लिए। अगर आप डिजाइनर सिल्क साड़ी पहनेंगी तो सब आपको देखकर तारीफ करेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप करवा चौथ पर सिल्क साड़ी पहनने के ऑप्शन बता रहे हैं।
सुहगिन महिलाएं अपने पति की सलामती के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं सांडी, लहंगा और एथनिक सूट वियर करती हैं। खासतौर पर महिलाओं को साड़ी पहनना काफी पसंद है। करवा चौथ के व्रत में अगर आप भी साड़ी वियर करने का प्लान कर रही हैं, तो एक बार इस लेख को जरुर देखें। करवाचौथ की तैयारियां आमतौर पर महिलाओं ने शुरु कर दी होगी। अगर आप भी करवा चौथ पर अट्रैक्टिव लुक पाना चाहते हैं, तो सिल्क साड़ी के अलग-अलग ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं करवा चौथ पर सिल्क साड़ी के ऑप्शन कौन-से ट्राई कर सकते हैं।
हैवी डिजाइन वाली साड़ी पहनें
इस करवाचौथ पर आप कुछ हटके साड़ी पहनना चाहती हैं, तो आप हैवी प्रिंट पैटर्न वाली साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस साड़ी में आप जलवे बिखरे सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप सिंपल ब्लाइउज को कैरी करें तो बढ़िया है। मार्केट या फिर ऑनलाइन भी आप इस तरीके की साड़ी को खरीद सकती हैं। इस साड़ी में आप करवा चौथ पर बेहद ही खूबसूरत लगेंगी।
बनारसी जरी वर्क साड़ी
वैसे तो बाजार में आपको साड़ी के कई सारे डिजाइंस आपको देखने को मिल जाएंगे। अगर आप कुछ हटके वियर करना चाहते हैं, तो इस ट्रेडी साड़ी को जरुर पहनें। करवा चौथ पर आप बनारसी जरी वर्क सिल्क साड़ी को वियर करें। यह साड़ी दिखने में काफी रॉयल और शाइन देती है। इस साड़ी के साथ आप हैवी वाला ब्लाउज को ही वियर करें। इस बात का ध्यान रखें कि हैवी जूलरी न पहनें।
चौड़े बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी
अगर आपको चौड़े बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी पहनना है, तो आप साड़ी के इसमें डिजाइंस देख सकते हैं। इस साड़ी में आपका लुक खिलकर आएगा। इसके साथ ही आप गोल्डन या फिर कुंदन जूलरी पहन सकते हैं। इस साड़ी में आप बहुत ही प्यारी दिखेंगी। आपके पतिदेव को तो आपको देखकर लट्टू हो जाएंगे।
अन्य न्यूज़












