जेगिंग्स वियर करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, परफेक्ट फिटिंग के साथ दिखेंगी स्टाइलिश

 wearing jeggings
Common Creatives

जेगिंग्स को वियर करना हम सभी को पसंद होता है। कई बार जेगिंग्स पहने के बाद भी परफेक्ट फिटिंग नहीं मिलती। आज हम इस लेख में आपके लिए कुछ ऐसी ही ट्रिक्स लेकर आएं। जो आपके लुक को काफी चेंज कर देगी। इसके साथ ही आप कम्फर्टेबल होकर इसे बाहर पहनकर जा सकती है।

लड़कियों को जेगिंग्स वियर करना काफी पसंद होता है। क्योंकि ये काफी आरामदायक होती है। इसे हम टॉप,शर्ट और कुर्ती के साथ पहनते हैं। लेकिन कई बार हम इसे पहन तो लेते हैं  लेकिन यह स्टाइल को काफी खराब कर देता है। इसे कैसे वियर करें ताकि इसमें परफेक्ट फिटिंग आए, इसके लिए आप यहां पर बताए गए ट्रिक्स को ट्राई करें। इस तरह से जेगिंग्स को वियर करने से लुक काफी चेंज हो जाएगा।

जेगिंग्स की लेंथ का रखें ध्यान

जेगिंग्स वियर करते समय कई बार अनकम्फर्टेबल रहता है, ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी लेंथ काफी होती है। ये हमारे पैरों को अटपटा लगने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए आप जेगिंग्स को अंदर से फोल्ड करके तुरपाई कर लें। वरना इसे किए बिना भी पहन सकती है। जेगिंग्स  खरीदते समय आप अपना सही नाप लेकर जाएं और उसके हिसाब से खरीदें।

लॉन्ग टॉप के साथ वियर करें

आमतौर पर जेगिंग्स में हमारी बॉडी शेप अच्छे से नजर आती है। इसे छुपाने के लिए आप लॉन्ग शर्ट या फिर टीशर्ट को पहन सकती है। जब आप  टॉप खरीदें तो उसकी लेंथ थोड़ी बड़ी हो ताकि जेगिंग्स के साथ ये अच्छा लगे, साथ ही आपको आरामदायक महसूस हो। इसके साथ आप ओवरसाइज्ड टॉप या शर्ट ले सकती हैं। 

फेब्रिक का रखें ध्यान

जेगिंग्स खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि कपड़ा कैसा है। जेगिंग्स में कई बार पैर काफी बेकार दिखते हैं। इसलिए आप कोशिश करें कि आप फैब्रिक को सही तरीके से देखकर इसे खरीदें। न ही इसमें किसी तरह के रुए आएंगे और न ही इसका रंग डल लगेगा। चाहे आप ब्रांड की जेगिंग्स खरीद सकते हैं। इन बातों को ध्यान में रखकर जेगिंग्स को वियर करें। इसके साथ ही आप काफी रिलेक्स फील होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़