Lohri 2026: इस लोहड़ी खुद को दें 'पटोला' लुक, ऐसे डिजाइनर पटियाला सूट बढ़ाएंगे आपकी खूबसूरती

Patiala Suit For Women
प्रतिरूप फोटो
Instagram

लोहड़ी 2026 पर 'पटोला' जैसा आकर्षक लुक पाने के लिए डिजाइनर पटियाला सूट बेहतरीन विकल्प हैं। इस फेस्टिवल पर ट्रेंड में चल रहे लैवेंडर, ब्राउन एम्ब्रोइडरी और रेड पंजाबी सूट जैसे लेटेस्ट डिजाइंस को अपनाकर आप अपनी खूबसूरती को और निखार सकती हैं।

लोहड़ी के त्योहार बेहद नजदीक आ चुका हैं। ऐसे में महिलाएं काफी कन्फ्यूज इस बार लोहड़ी पर्व पर क्या पहनें। अगर आप इस पर्व की उत्साहपूर्वक से सेलिब्रेट करना चाहती हैं, तो आप लोहड़ी पर ट्रेडिशनल और एथनिक आउटफिट पहन सकते हैं ये डिजाइनर पटियाला सूट। आप भी इस साल लोहड़ी पर कुछ लेटेस्ट सूट डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं। आइए आपको इन सूट डिजाइंस के बारे में-

लैवेंडर कलर पटियाला सूट

अगर आप भी लोहड़ी के खास मौके पर सबसे अलग और आकर्षक दिखना चाहती हैं, तो अपने लिए परफेक्ट आउटफिट चुनना जरूरी है। इस अवसर के लिए लैवेंडर रंग का पटियाला सूट एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। आजकल ऐसे सूट डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं, जो न सिर्फ आपकी खूबसूरती को निखारते हैं बल्कि आपको एक एलिगेंट और रॉयल अंदाज़ भी देते हैं। यह लुक आपको भीड़ में सबसे खास बना देगा।

ब्राउन कलर एम्ब्रोइडरी पटियाला सूट

यदि आपको डिफरेंट लुक चाहिए और आप एलिगेंट टच चाहती हैं, तो आप इस साल लोहड़ी पर इस खूबसूरत ब्राउन कलर एम्ब्रोइडरी पटियाला सूट भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के पटियाला सूट आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। इन दिनों ऐसे पटियाला सूट डिजाइंस काफी ट्रेंड में है, जो लोहड़ी के फंक्शन में बेस्ट ऑप्शन हैं।

रेड पंजाबी पटियाला सलवार सूट

यदि आप लोहड़ी के फंक्शन में अपने लुक से सभी को खुश करना चाहती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहते हैं, तो इस तरह के खूबसूरत रेड पंजाबी पटियाला सलवार सूट भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। ऐसे सूट डिजाइंस को आप मार्केट से कपड़ा लेकर भी सिलवा सकती हैं या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

पिंक एंड येलो पटियाला सूट

लोहड़ी के जश्न के लिए पिंक और येलो कलर का यह सुंदर पटियाला सूट भी एक बेहतरीन चुनाव हो सकता है। सही एक्सेसरीज़ और खूबसूरत हेयरस्टाइल के साथ आप अपने लुक को और भी निखार सकती हैं। इस तरह के ट्रेंडी पटियाला सूट आजकल आसानी से पास के मार्केट में उपलब्ध हैं, वहीं चाहें तो इन्हें ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़