सर्दियों में त्वचा की ड्राईनेस को कहें बाय-बाय; घर पर बनाएं इफेक्टिव होममेड फेस सीरम, पाएं नैचुरल ग्लो

सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा के लिए घर पर एलोवेरा, गुलाबजल और ग्लिसरीन से फेस सीरम बनाएं, जो त्वचा को गहराई से हाइड्रेट कर निखार बढ़ाएगा। यह सीरम बिना साइड इफेक्ट के त्वचा की ड्राईनेस और सफेद धब्बे कम करने में प्रभावी है।
सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राई और डल दिखने लगती है। ऐसे में स्किन केयर करना भी बेहद जरुरी होता है। विंटर में स्किन की देखभाल के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स की कोई जरुरत नहीं है। अब आप कुछ ऐसी घरेलू चीजों का यूज करके ही चेहरे पर ग्लो का काम कर सकती है। होममेड सीरम का इस्तेमाल करके स्किन को हाइड्रेट कर सकती है। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी।
फेस सीरम लगाने के फायदे
जब चेहरा ज्यादा ड्राई होने लगे, तो आमतौर पर हम मॉइस्चराइजर क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप रोजाना सुबह और शाम चेहरे पर फेस सीरम लगाएंगी, तो इससे न सिर्फ त्वचा का निखार बढ़ेगा, बल्कि ड्राईनेस की वजह से दिखाई देने वाले सफेद धब्बे भी कम होंगे। खास बात यह है कि ये सीरम घर में मौजूद साधारण चीजों से तैयार किए जा सकते हैं, इसलिए इनके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते। बस इन्हें सही तरीके से बनाना और लगाना जरूरी है।
कैसे बनाएं फेस सीरम
- सबसे पहले आप फ्रेश एलोवेरा जेल एक कटोरी में निकाला है।
- अब इसमें 1 चम्मच गुलाबजल डालना है।
- इसके बाद इसमें 2 से 3 बूंद ग्लिसरीन की मिक्स करना है।
- इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद चेहरे पर अप्लाई करें।
- इसको लगाने से चेहरे की अच्छे से मसाज करें।
- इस फेस सीरम का यूज करने से आपका निखार डबल हो जाएगा।
चेहरे पर फेस सीरम लगाने के बाद क्या करें
अगर आप फेस सीरम का इस्तेमाल करती हैं, तो उसके तुरंत बाद किसी भी क्रीम या अन्य प्रोडक्ट का उपयोग नहीं करना चाहिए। सीरम हमेशा तब लगाना चाहिए, जब आपकी स्किन पूरी तरह रिलैक्स हो और उस पर कोई और प्रोडक्ट न लगा हो। इससे त्वचा को गहराई से हाइड्रेशन मिलता है और सीरम के फायदे तुरंत दिखाई देने लगते हैं।
अन्य न्यूज़












