सर्दी में स्किन की झाइयों से परेशान? कोकोनट मिल्क में मिलाएं ये एक चीज, पाएं instant glow!

सर्दी में त्वचा की समस्याओं, खास तौर पर चेहरे की झाइयों को कम करने के लिए कोकोनट मिल्क और हल्दी का घरेलू उपाय कारगर है। यह मिश्रण त्वचा को हाइड्रेट कर मुलायम बनाता है और महंगे उत्पादों का विकल्प प्रदान करता है।
सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा हमारी स्किन प्रभावित होती है। इस मौसम में अधिकतर महिलाओं को त्वचा संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यदि आपको भी सर्दियों के दौरान स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम को होती है, तो अब आपको महंगे प्रोडक्ट लेने की जरुरत नहीं है। इस लेख में हम आपको घरेलू उपाय बताएंगे, जिन्हें ट्राई करके स्किन संबंधित परेशानियां कम हो जाएगी।
चेहरे के लिए ऐसे करें कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल
यदि आप अपनी स्किन को सर्दियों में मुलायम और खूबसूरत बनाना चाहती हैं और सर्दियों में होने वाली परेशानियां को कम कर सकती हैं, तो अब आप घर में रहकर कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। विंटर में कोकोनट मिल्क स्किन के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है, तो आप घर में बैठकर कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। कोकोनट मिल्क स्किन को हाइड्रेट रखता है और त्वचा को सॉफ्ट बनाता है।
कोकोनट मिल्क और हल्दी का करें इस्तेमाल
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप हल्दी की गांठ को पत्थर से घिसकर इसका रस निकाल लें। हल्दी की गांठ से निकला हुआ रस और कोकोनट मिल्क दोनों को अच्छी तरह मिला लें और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर कम से कम 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखें। थोड़ी देर के बाद आप अपना चेहरा साफ पानी से धो सकती हैं।
इन बातों रखें ध्यान
यह उपाय करने से आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और साथ ही त्वचा पर हो रही परेशनियां भी कम होगी। इस मिश्रण का आप अपने चेहरे पर कम से कम एक हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन को काफी फायदा देखने को मिलेगा। यदि आप पहली बार इस्तेमाल कर रही हैं, तो पहले पैच टेस्ट जरुर करें। इसके बाद ही इसका प्रयोग करें।
अन्य न्यूज़












