प्लस साइज महिलाएं अब दिखेंगी स्लिम! कपड़ों से पाएं परफेक्ट बैलेंस लुक

यह लेख प्लस साइज महिलाओं को स्टनिंग और बैलेंस्ड लुक पाने के लिए सही कपड़े चुनने के टिप्स देता है। इसमें वी-नेकलाइन वाले टॉप्स और 3/4 स्लीव्स जैसे अपर वियर के साथ फ्लेयर्ड स्कर्ट्स या वाइड-लेग पैंट्स जैसे लोअर वियर का सुझाव दिया गया है। सही कपड़ों का चुनाव कर आप अपनी खूबियों को हाइलाइट कर सकती हैं और एक संतुलित व स्टाइलिश उपस्थिति बना सकती हैं।
कई बार होता है कि हम सभी मॉर्डन या डिजाइनर आउटफिट खरीद तो लेते हैं, लेकिन लुक इतना खास नहीं लगता। हैवी बॉडी के कारण कुछ आउटफिट आपके लुक जरुर खराब करते हैं। अगर आप सही कपड़े का चयन करेंगी तो ना केवल स्टाइलिश दिखेंगी और आपका शरीर भी बैलेंस्ड नजर आएगा। यदि आपकी बॉड़ी हैवी है तो ऐसे आउटफिट्स चुनें आपके खामियों को छिपा दें और खूबियों को हाइलाइट करें। आइए आपको आउटफिट आइडियाज के बारे में बताते हैं।
ऐसा हो अपरवियर
अगर आपकी अपर बॉडी काफी हैवी है तो आप टॉप्स और कुर्तियां पहन सकती हैं। इन्हें आप स्मार्ट तरीके से ही चुनें। इस बात का ध्यान रखें कि नेकलाइन वी-नेकटहार्ट, स्कूप या डीप राउंड नेक हो, क्योंकि यह आपके बॉडी को लंबा दिखाते हैं और ऐसे में कंधे व बस्ट हल्के नज़र आते हैं। इसके अलावा, आप स्लीव्स में 3/4 स्लीव्स से लेकर हल्के फ्लेयर्ड स्लीव्स पहन सकते हैं। कभी भी टाइट और फिटिंग की स्लीव्स न पहनें। टॉप कलर पहनने की बात करें तो नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन या वाइन आदि पहन सकती हैं।
ऐसा हो लो वियर
अपर हैवी बॉडी होने के कारण आपको ऐसे आउटफिट पहनने चाहिए, जिससे हर किसी का ध्यान बॉडी के लोअर पार्ट पर जाएं। आप लोअर वियर फ्लेयर्ड स्कर्ट्स और ए-लाइन पहनें। ये आपके निचले हिस्से में वॉल्यूम बढ़ाकर ऊपरी हिस्से को बैलेंस करता है। आप चाहे तो प्लाजो, वाइड-लेग पैंट व बूटकट जीन्स आदि भी पहन सकते हैं, जो आपकी बॉडी को बैलेंस्ड करें। भूलकर भी आप स्किनी जींस और पेंसिल स्कर्ट्स न पहनें। ऐसा करने से आपकी बॉडी स्लिन दिखेगी और अपर बॉडी और भी ज्यादा हैवी दिखेंगी।
साड़ी को यूं करें स्टाइल
यदि आप एथनिक वियर पहनना है, तो आप साड़ी जरुर पहनें। इसके लिए आप साड़ी का शिफॉन, जार्जेट व क्रेप जैसे फैब्रिक को चुनें। साड़ी को स्टाइल करते हुए हैवी ब्लाउज न पहनें। आप पल्लू को लंबा रखें औऱ प्लीट्स को स्लिम में ही रखें, ऐसा करने से आपकी अपर बॉडी स्लिम दिखेगी। वहीं, आप कुर्ता पहनने के लिए ए-लाइन, हाई-स्लिट या स्ट्रेट कुर्तियां पहन सकती हैं।
अन्य न्यूज़











