Artificial Ring Designs: ट्रेडिशनल सूट के साथ स्टाइल करें ये खूबसूरत रिंग, देखने वाले भी करेंगे आपकी तारीफ

हर लड़की अपने आउटफिट से लेकर मेकअप तक हर चीज परफेक्ट रखना चाहती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहनने के लिए कौन सी फिंगर रिंग सही रहेगी।
ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ फिंगर रिंग
अगर आप भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ फिंगर रिंग पहनना चाहती हैं, तो आप गोल्ड प्लेटेड कुंदन वाली अंगूठी पहन सकती हैं। यह आपके हाथों पर हाईलाइट होगी और आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा। आप ऑनलाइन में 400 रुपए तक यह रिंग खरीद सकती हैं। आप ट्रेडिशनल के अलावा साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Holi Party Styling Guide: होली पार्टी पर खुद को ऐसे दिखाएं स्टाइलिश और खूबसूरत, सभी करेंगे आपकी तारीफ
गोल्ड प्लेटेड स्टोन फिंगर रिंग
अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए गोल्ड प्लेटेड स्टोन वाली गोल्डन कलर की फिंगर रिंग स्टाइल कर सकती हैं। आप यह रिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मिल जाएंगी। आप इस तरह की रिंग ऑनलाइन में 350 रुपए तक खरीद सकती हैं। आप साड़ी के साथ भी इस रिंग को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की रिंग को देखकर हर कोई आपके हाथों की तारीफ करेगा।
सिल्वर प्लेटेड स्टोन फिंगर रिंग
अगर आप अपने आउटफिट के हिसाब मैचिंग फिंगर रिंग पहनना चाहती हैं, तो आप सिल्वर प्लेटेड आर्टिफिशियल स्टोन फिंगर रिंग पहन सकती हैं। आप अपनी ड्रेस के हिसाब से इस फिंगर रिंग स्टोन को खरीद सकती हैं। ऑनलाइन में यह रिंग आपको 450 से 500 रुपए तक मिल जाएगी। यह रिंग आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करेगी।
एडजेस्टेबल फिंगर रिंग
अगर आप भी अपने लिए कुछ अलग और यूनिक फिंगर रिंग खोज रही हैं। तो आपके लिए पिंक सिल्वर प्लेटेड आर्टिफिशियल स्टोन एडजेस्टेबल फिंगर रिंग परफेक्ट रहेगी। यह रिंग आपके हाथों पर बहुत अच्छी लगेगी। यह रिंग आपको नया लुक देने में मदद करेगी। आप मैचिंग आउटफिट के साथ अलग-अलग कलर के हिसाब से भी इस तरह की रिंग ले सकती हैं। ऑनलाइन में आपको यह रिंग 360 रुपए से 400 रुपए तक मिल जाएगी।
अन्य न्यूज़