Skin Care Tips: गर्मियों में स्किन के लिए फायदेमंद हैं ये नेचुरल बॉडी क्लींजर, ग्लोइंग और हेल्दी बनेगी स्किन

स्किन को बेदाग और हेल्दी बनाए रखने के लिए आप नेचुरल क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही यह त्वचा संबंधी बीमारियों को भी दूर करने का काम करता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किन-किन चीजों से नेचुरल क्लींजर बना सकते हैं।
चंदन
बता दें कि आयुर्वेद में मुंहासे जैसी स्किन से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए चंदन का उपयोग किया जाता है। चंदन में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जोकि स्किन की रंगत को निखारने का काम करता है और स्किन को एक्सफोलिएट करता है और नमी प्रदान करता है। आप चंदन को बॉडी क्लींजर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक हर्बल क्लींजर है, जो आपकी स्किन को साफ, मुलायम और हेल्दी बनाता है। आप चंदन को दूध या शहद में मिलाकर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Full Leg Mehndi Designs For Brides: दुल्हन के पैरों के लिए परफेक्ट हैं ये 5 मेहंदी डिजाइंस, हर कोई कह उठेगा वाह
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी में तेल को सोखने वाले गुण पाए जाते हैं। यह स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ ही टाइट करता है और ब्लड सर्कुलेशन में भी मदद करता है। मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से स्किन मुलायम बनती है। मुल्तानी मिट्टी स्किन को हाइड्रेटिंग, एंटी-एजिंग और मुलायम बनाता है। आप गुलाब जल या दूध के साथ मिलाकर मुल्तानी मिट्टी को त्वचा पर लगा सकते हैं।
नींबू
नींबू स्किन को चमकदार बनाने, रंगत निखारने और मुंहासों को दूर करने में फायदेमंद माना जाता है। यह स्किन को टाइट बनाने के साथ त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। इससे आपकी स्किन नेचर से होने वाली नुकसान से बचती है। नींबू स्किन को साफ, एक्टिव और हेल्दी बनाता है। नींबू आपके शरीर और चेहरे को किसी भी नुकसान से दूर रखने में सहायता करता है।
अन्य न्यूज़