एक्ट्रेसेस को खूब भा रही है डोरी वाली ड्रेस, आप भी अपनी ड्रेस में इन तरीकों से कर सकती हैं डोरी का इस्तेमाल

 dori in dress

सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी डोरी वाली ड्रेस काफी ट्रेंड में है। इस तरह की ड्रेस की खास बात यह है कि हैवी बॉडी वाली महिलाएं भी इसे बेझिझक पहन सकती हैं। ये ड्रेस आपके कर्व्स को बखूबी निखरती हैं और इसमें बॉडी स्लिम नज़र आती है।

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जो कुछ भी पहनती हैं, वो ट्रेंड बन जाता है। अगर नए ट्रेंड की बात करें तो इन दिनों डोरी वाली ड्रेसेज काफी फैशन में हैं।  कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण ने व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर टॉप पहना था। इसमें फ्रंट और साइड स्लिट पर डोरी लगी थी। यह टॉप दीपिका की टोंड बॉडी पर खूब फब रहा था। दीपिका के अलावा कृति सेनन, तारा सुतारिया, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर भी डोरी वाली ड्रेस में नजर आ चुकी हैं। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी डोरी वाली ड्रेस काफी ट्रेंड में है। इंटरनेशनल सिंगर रिहाना भी ब्लैक कलर की डोरी वाली ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आई थीं। इस तरह की ड्रेस की खास बात यह है कि हैवी बॉडी वाली महिलाएं भी इसे बेझिझक पहन सकती हैं। ये ड्रेस आपके कर्व्स को बखूबी निखरती हैं और इसमें बॉडी स्लिम नज़र आती है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपनी अलग अलग ड्रेसेस में किस तरह डोरी का इस्तेमाल करके कैसे उन्हें फैशनेबल और स्टाइलिश बना सकती हैं -

इसे भी पढ़ें: सिर्फ रंगत निखारने के ही नहीं बल्कि इन कामों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं टेलकम पाउडर, जानें आसान ब्यूटी टिप्स

कुर्ते में डोरी लगाएं

अगर अपने कुर्ते में डोरी लगाकर इसे एक नया लुक दे सकती हैं। इसके लिए कुर्ते के दोनों स्लिट्स पर क्रिस-क्रॉस डोरी लगाएं। आप इसे जींस, प्लाजो, स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं।

ब्लाउज के बैक पर डोरी लगाएं

आप अपने ब्लाउज के बैक पर डोरी से एक नया डिज़ाइन बना सकते हैं। इसके लिए आप ब्लॉउज के बैक पर कंट्रास्ट कलर की डोरी लगवाएं। आप चाहें तो डोरी के किनारों पर घूँघरू भी लगा सकते हैं। 

कुर्ते के फ्रंट गले पर डोरी लगाएं

अगर आप अपने कुर्ते के फ्रंट गले के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इस पर भी डोरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए अपने कुर्ते के गले पर क्रिस-क्रॉस डोरी लगे। कंट्रास्ट कलर की डोरी से स्टाइलिश लुक मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: होली खेलने से पहले और बाद में इस तरह करें अपने बालों की देखभाल, नहीं होगा कोई नुकसान

पैंट पर डोरी लगाएं

अगर आप एंकल लेंथ पैंट पहन रही हैं तो इसके निचले हिस्से पर 2-3 इंच लंबी डोरी लगवा सकती हैं। इससे बेहद स्टाइलिश लुक मिलेगा। 

लॉन्ग स्लीव पर डोरी लगाएं

आप अपने लॉन्ग स्लीव वाले ब्लाउज, कुर्ती या गाउन की स्लीव्स पर भी डोरी लगवा सकती हैं। आप डोरी के किनारों पर घुँघरू या टसल्स भी लगवा सकती हैं।

- प्रिया मिश्रा 

All the updates here:

अन्य न्यूज़