काली और घनी आईब्रो के लिए रात को सोने से पहले यह करें

want black and dense eyebrows, do this before sleeping at night
रेनू तिवारी । Feb 16 2018 4:17PM

आप अपनी खूबसूरती के लिए क्या नहीं करती हैं जिससे कि आप सबसे अलग दिख सकें, लेकिन यदि आपकी आईब्रो पतली है तो खूबसूरती कम रह जाती है, क्योंकि आपकी आईब्रो आपके चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है।

आप अपनी खूबसूरती के लिए क्या नहीं करती हैं जिससे कि आप सबसे अलग दिख सकें, लेकिन यदि आपकी आईब्रो पतली है तो खूबसूरती कम रह जाती है, क्योंकि आपकी आईब्रो आपके चेहरे की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है। लंबी और घनी आईब्रो हमारी खूबसूरती को बढ़ाती है, परंतु कई बार उपयुक्त पोषण नहीं मिलने से या हार्मोनल गड़बड़ी से आईब्रो की ग्रोथ ठीक से नहीं हो पाती हैं। अपनी आईब्रो को एक अच्छी शेप एंड साइज देने के लिए महिलाएं अक्सर थ्रेडिंग करवाती हैं। आइए जानते हैं उन घरेलू उपायों के बारे में जिसे अपनाकर आप घनी आईब्रो पा सकती हैं। 

प्याज

प्याज में सल्फर पाया जाता है। जो कि बालों को ग्रोथ करने में मदद करता है। जिस जगह पर आप ये रस लगाएंगे। वहां पर ब्लड सर्कुलेशन तेज रहोगा। जो कि नए बाल बढ़ने में मदद करेगा। एक प्याज लेकर अच्छी तरह से पीस लें। इसके बाद इसका रस निकाल लें। इस रस को रात को सोने से पहले आईब्रो में अच्छी तरह से लगा लें। लगातार कुछ दिन इसका इस्तेमाल कर। आपको रिजल्ट खुद मिल जाएगा। 

बादाम का तेल

बादाम का तेल आईब्रो का वॉल्यूम बढ़ाने के साथ-साथ उसको नरिश भी करता है। इसमें अधिक मात्रा में विटामिन ई होता है। जिससे यह बालों का ग्रोथ करता है। इसके लिए रोज सोने से पहले आईब्रो में बादाम के तेल से मसाज करें।

- रेनू तिवारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़