KKR vs PBKS IPL 2024: पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे सफल रन किया चेज, कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया

 KKR vs PBKS
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 27 2024 7:32AM

आईपीएल मुकाबले में पंजाब किंग्स ने केकेआर को 8 विकेट से ऐतिहासिक तरीके से हराया। टी20 क्रिकेट और आईपीएल के इतिहास का ये सबसे सफल रन चेज बन गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए।

शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल मुकाबले में पंजाब किंग्स ने केकेआर को 8 विकेट से ऐतिहासिक तरीके से हराया। टी20 क्रिकेट और आईपीएल के इतिहास का ये सबसे सफल रन चेज बन गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो के शतक और प्रभसिमरन-शशांक के अर्धशतक की बदौलत 8 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब ने 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 262 रन बनाए। 

262 रनों के लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स ने अच्छी शुरुआत की। प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। बेयरस्टो और शशांक सिंह के बीच 37 गेंद में नाबाद 84 रन की साझेदारी हुई। जॉनी बेयरस्टो 48 गेंद में 8 चौके और 9 छक्कों की बदौलत 108 रन बनाकर नाबाद लौटे। शशांक सिंह ने 28 गेंद में 8 छक्कों और दो चौकों की मदद से 68 रन बनाए। केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने एक विकेट झटका। 

वहीं इससे पहले केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन फिल सॉल्ट (75) ने बनाए। पंजाब की ओस से अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले। केकेआर की शुरुआत दमदार रही, सुनील नरेन और फिल साल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान नरेन ने 32 गेंद में 71 रन और फिल साल्ट ने 37 गेंद में 75 रन बनाए। वहीं आंद्रे रसेल ने 12 गेंद में 24 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंद में 39 रन की पारी खेली। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़