Eye MakeUp: पार्टी के लिए चाहिए गॉर्जियश लुक तो ट्राई करें 5 कलर्ड आई लाइनर, मिलेगा अट्रैक्टिव लुक

Eye MakeUp
Creative Commons licenses

कलर आई लाइनर इन दिनों मार्केट में काफी ट्रेंड में हैं। बॉलीवुड डीवॉज भी अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ाने कलर आई लाइनर का इस्तेमाल कर चुकी हैं। कलर्ड आई लाइनर से आप अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

आई मेकअप हमारे मेकअप का जरूरी हिस्सा होता है। इसके बिना पार्टी लुक इमेजिन भी नहीं किया जा सकता है। काजल और आई शैडो के अलावा आई लाइनर भी काफी जरूरी होता है। मेकअप में भले ही आप आईशैडो को स्किप कर दें, लेकिन आई लाइनर हमारे आखों को अच्छा लुक देने का काम करता है। बताना ब्लैक आई लाइनर हर तरह के लुक के लिए परफेक्ट माना जाता है। अगर आप भी मेकअप ट्रेंड को फॉलो करती हैं तो कलर आई लाइनर का इस्तेमाल कर आप अपने लुक को ज्यादा अच्छा बना सकती हैं।

कलर आई लाइनर इन दिनों मार्केट में काफी ट्रेंड में हैं। वहीं बॉलीवुड डीवॉज भी अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कलर आई लाइनर इस्तेमाल कर चुकी हैं। वहीं इन दिनों मार्केट में कई कलर आईलाइनर ऑप्शन में हैं। जिनको आप ट्राई कर सकती हैं। ऐसे में आप भी अपने पार्टी लुक के लिए मेकअप बॉक्स में इन 5 कलर्ड आईलाइनर स्टोर कर सकती हैं। आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए कलर्ड आईलाइनर आपको अट्रैक्टिव लुक देने के साथ खूबसूरत भी बनाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Facial Tips: स्किन एक्सपर्ट्स से जानिए 15 दिन में फेशियल कराने के फायदे, चेहरा दिखेगा बेहद खूबसूरत

ब्लू कलर

अगर आप भी पार्टी में कुछ डिफरेंट लुक पाना चाहते हैं तो आपको ब्लू कलर का आईलाइनर ट्राई करना चाहिए। ब्लू कलर के आईलाइनर में आपको कई तरह के शेड मिल जाएंगे। अगर आप पार्टी के लिए बोल्ड लुक चाहती हैं तो रॉयल ब्लू कलर आई लाइनर चुन सकती हैं। इसमें आप ग्लिटर और ब्लू दोनों कलर चुन सकते हैं। सुपर मैट आई लाइनर ट्रेडिशनल लुक पर काफी अच्छा लगेगा। वहीं वेस्टर्न लुक पर आप ग्लिटर ब्लू आई लाइनर अप्लाई कर सकती हैं। 

गोल्डन कलर

गोल्डन कलर का आई लाइनर सभी स्किन टोन पर अच्छा लगता है। एथनिक आउटफिट के साथ गोल्डन आई लाइनर रॉयल लुक देने का काम करता है। वेडिंग फंक्शन या फिर फेस्टिव सीजन में ब्राइड भी गोल्डन कलर ट्राई कर सकती हैं। हालांकि ब्रांडेड आई लाइनर से आपकी आखों को भी रॉयल लुक मिलेगा। क्योंकि कई बार लोकल प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से जो लुक हम चाहते हैं, वह नहीं मिल पाता है। पार्टी के लिए इसे ब्लैक आई लाइनर के साथ हाईलाइट करते हुए अप्लाई कर सकती हैं।

सिल्वर कलर

सिल्वर कलर के आईलाइनर को पार्टी लुक के लिए अप्लाई किया जा सकता है। हालांकि इसको अप्लाई करने से पहले आउटफिट के साथ मैच करना जरूरी है। कई बार यह हर तरह के आउटफिट के साथ मैच नहीं करता है। वहीं अलग लुक पाने के लिए इसे सिंपल तरीके से इस्तेमाल किए जाने के बजाय डिफरेंट तरीके से इस्तेमाल करें। हर किसी पर सिल्वर कलर के आई लाइनर सूट नहीं करता। इसलिए पार्टी लुक के लिए इस कलर को सोच-समझ कर अप्लाई करना चाहिए। पार्टी लुक के लिए आप दो कलर को जोड़ते हुए ट्राई कर सकती हैं।

ग्रीन कलर

अगर आप भी चाहती हैं कि पार्टी में किसी की भी नजरें आप से न हटें तो ग्रीन कलर के आई लाइनर को अप्लाई कर सकती हैं। हालांकि इस बात का जरूर ध्यान रखें कि कलर आई लाइनर वॉटरप्रूफ होना चाहिए। क्योंकि अगर यह फैल जाएगा तो आपका पूरा लुक खराब हो जाएगा। ब्लैक या फिर शिमरी ग्रीन आउटफिट के साथ आप ग्रीन कलर का आईलाइनर बेस्ट लगेगा। यह आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाता है। ग्रीन कलर के आई लाइनर को आप सिंपल तरीके से आंखों पर अप्लाई कर सकती हैं। आई लाइनर को डबल कोट करना न भूलें।

ब्राउन कलर

ब्लैक के अलावा ब्राउन आई लाइनर भी लड़कियों का ऑल-टाइम फेवरेट होता है। ब्राउन आई लाइनर में आपको मैट और ग्लिटर दोनों आईलाइनर मिल सकते हैं। अगर आप भी विंग या मोटे आई लाइनर अप्लाई करती हैं तो ब्राउन कलर चूज कर सकती हैं। यह आपके वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक पर खूब जचेगा। नॉर्मल डे या फिर ऑफिस लुक के लिए भी ब्राउन मैट आई लाइनर आप ट्राई कर सकती हैं। ब्राउन आई लाइनर को आप ब्लैक अल्टरनेट ऑप्शन मान कर भी अप्लाई कर सकती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़