‘ए जेंटलमैन’ का गीत ‘डिस्को-डिस्को’ दो दिन में लॉन्च होगा

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उनकी आने वाली फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ के गीत ‘डिस्को-डिस्को’ के दो दिन बाद लॉन्च होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की।
नयी दिल्ली। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उनकी आने वाली फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ के गीत ‘डिस्को-डिस्को’ के दो दिन बाद लॉन्च होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर गीत का एक छोटा वीडियो अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हुए लिखा, ‘‘डिस्को डिस्को...बस दो दिन बाद।’’ वीडियो में सिद्धार्थ और फिल्म में उनकी सह-कलाकार जैकलिन फर्नांडीस एक डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं।
अभिनेत्री जैकलिन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर गीत का एक छोटा वीडियो साझा किया। इसमें दोनों कलाकार एक और डांस स्टेप करते नजर आ रह हैं। जैकलिन ने लिखा, ‘‘इसका इंतजार करें। डिस्को की वापसी। #दडिस्कोसांग जल्द।’’ ‘ए जेंटलमैन’ का निर्दशन कृष्ण डी के और राज निदिमोरू ने किया है। फिल्म 25 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
अन्य न्यूज़












