‘अजहर’ में दिखेंगे मैच फिक्सिंग के बारे में अज्ञात तथ्य: इमरान

[email protected] । Apr 9 2016 6:51PM

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन की जीवनी पर बन रही फिल्म ‘अजहर’ में उनकी भूमिका को जीवंत करना इमरान हाशमी के लिए एक चुनौती था।

नयी दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन की जीवनी पर बन रही फिल्म ‘अजहर’ में उनकी भूमिका को जीवंत करना इमरान हाशमी के लिए एक चुनौती था। इस फिल्म में मैच फिक्सिंग कांड में पूर्व कप्तान की भूमिका का घटनाक्रम दिखाया गया है। 27 नवंबर 2000 को अजहरूद्दीन को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया था और आठ दिन के बाद बीसीसीआई ने इस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी से राजनेता बने अजहर के खेलने पर जीवन भर का प्रतिबंध लगा दिया था। 2012 में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने यह प्रतिबंध हटा लिया।

हाशमी ने बताया, ‘‘जब हम एक मैच देखते हैं, तब हमें मैदान में होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी रहती है। किसी को यह मालूम नहीं रहता कि लॉकर रूम, होटलों, गलियारों में क्रिकेटरों के बीच बातचीत में क्या हो रहा है और उनके रिश्तों के बारे में कोई नहीं जानता। कैसे वे मैच फिक्सिंग कांडों में शामिल होते हैं? उन्होंने इस फिल्म के लिए मुझे ढेर सारी सामग्री दी, जो हम पूर्व में नहीं जानते थे।’’ अभिनेता ने बताया कि ‘अजहर’ के लिए अजहरूद्दीन ने अपने व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन से संबंधित घटनाएं साझा की है। उन्होंने बताया, ‘‘उन्होंने हमारे साथ बहुत खुलकर बातचीत की। वह एक वास्तविक इंसान हैं। उन्होंने अपने जीवन के सभी घटनाक्रम के बारे में हमें बताया।’’ ‘जन्नत’ में एक बुकी के रूप में काम कर चुके ‘हमारी अधूरी कहानी’ के अभिनेता ने बताया कि क्रिकेटर की भूमिका करने के लिए उन्हें ढेर सारे प्रशिक्षणों से गुजरना पड़ा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़