नीतेश तिवारी की अगली फिल्म 30 अगस्त 2019 को रिलीज होगी

‘दंगल’ फिल्म के निर्देशक नीतेश तिवारी अब अपनी अगली फिल्म बनाने की तैयारी में हैं जो अगले साल 30 अगस्त को प्रदर्शित होगी। फिल्म निर्माता ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है।
मुंबई। ‘दंगल’ फिल्म के निर्देशक नीतेश तिवारी अब अपनी अगली फिल्म बनाने की तैयारी में हैं जो अगले साल 30 अगस्त को प्रदर्शित होगी। फिल्म निर्माता ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है। तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘दंगल के बाद साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ मेरी अगली फिल्म आ रही है। यह कहानी कहने के लिए मैं उत्साहित हूं। यह फिल्म 30 अगस्त 2019 को प्रदर्शित होगी। कलाकारों की घोषणा जल्द की जाएगी।’’
दंगल के बाद साजिद नाडियाडवााला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट (एनजीई) और फॉक्स स्टार स्टूडियो मिल कर फिल्म का निर्माण कर रही हैं। कलाकारों की घोषणा जल्द की जाएगी।
अन्य न्यूज़













