‘गुलजार इन कनवरसेशन विद टैगोर’ एलबम जारी

[email protected] । Oct 19 2016 2:32PM

नामी गीतकार लेखक गुलजार ने ‘गुलजार इन कनवरसेशन विद टैगोर’ एलबम जारी किया । इसके जरिए नोबेल विजेता रविंद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी गयी है।

मुंबई। नामी गीतकार लेखक गुलजार ने आज ‘गुलजार इन कनवरसेशन विद टैगोर’ एलबम जारी किया । इसके जरिए नोबेल विजेता रविंद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी गयी है। ‘गुलजार इन कनवरसेशन विद टैगोर’ में सात गाने हैं जो कि टैगोर के अलग रूप को सामने लाते हैं। 

टैगोर रविंद्र संगीत के लिये जाने जाते हैं ।सारेगामा इंडिया ने इस एलबम को लांच किया और शान, श्रेया घोसाल और शांतनु मोइत्रा के सुरों का जादू इसमें दिखेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़