अभिषेक बर्मन की फिल्म ‘कलंक’ 19 अप्रैल 2019 को होगी रिलीज
अभिषेक बर्मन की फिल्म ‘कलंक’ अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरूण धवन और आदित्य राय मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे।
मुंबई। अभिषेक बर्मन की फिल्म ‘कलंक’ अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरूण धवन और आदित्य राय मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे। 1940 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी नजर आएंगे। समझा जाता है कि फिल्म की शूटिंग इस माह के अंत में शुरू हो जाएगी। करण जौहर और उनके पिता यश जौहर ने 15 साल पहले, इस फिल्म को बनाने के बारे में सोचा था। एक बयान में करण ने कहा ‘‘मेरे लिए ‘कलंक’ एक भावनात्मक यात्रा है। मैंने 15 साल पहले इसे बनाने के बारे में सोचा था। फिल्म का निर्माण अभी होना है। कभी मेरे पिता ने इसका जिम्मा उठाया था।’’
उन्होंने आगे कहा ‘‘बहुमुखी प्रतिभा के धनी निर्देशक अभिषेक बर्मन को इसके निर्देशन का जिम्मा सौंप कर मुझे गर्व का अहसास हो रहा है। फिल्म की कहानी शिवानी बतीजा ने लिखी है।’’ फॉक्स स्टार स्टूडियो, धर्मा प्रोडक्शन्स और नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट मिल कर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़